7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले पीएम मोदी- कांग्रेस वाले वोट मांगने आयें, तो उन्हें एक छोटा सा रुमाल दे देना और कहना…

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर क्षेत्र के हिंडौन में चुनावी रैली को संबोधित की और तूफान फेनी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी और पश्चिमी तटीय इलाकों में हमारे लाखों परिवार इस समय भयंकर तूफान का सामना कर रहे हैं. मैंने अधिकारियों से इसका अपडेट लिया है. […]

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर क्षेत्र के हिंडौन में चुनावी रैली को संबोधित की और तूफान फेनी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश के पूर्वी और पश्चिमी तटीय इलाकों में हमारे लाखों परिवार इस समय भयंकर तूफान का सामना कर रहे हैं. मैंने अधिकारियों से इसका अपडेट लिया है. मैं यह भरोसा देना चाहता हूं कि पूरा देश, एनडीए सरकार उन सभी परिवारों के साथ है जहां चक्रवात की आपदा आयी है.

उन्होंने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी की सरकारों के साथ केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है. कल ही हम इस चक्रवात से जूझ रहे राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी कर चुके हैं. NDRF, कोस्टगार्ड, भारतीय नौसेना और थल सेना पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के साथ जुटी हुई हैं.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पांच वर्ष पहले पूरे देश ने, राजस्थान ने एक भरोसे के साथ अपने इस सेवक को देश के लिए काम करने का अवसर दिया था. राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत इस माटी के एक-एक जन ने सभी की सभी सीटें भाजपा को दी थीं, ये सोचकर कि भारत की धाक दुनिया में हो. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है. पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का ये आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था.

आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और आतंकवादियों के मंसूबों पर ये तीसरी बड़ी स्ट्राइक हुई है. अब आप बताइए पाकिस्तान की हेकड़ी निकली है या नहीं? कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेसी तरीके और भाजपा के तरीके की तुलना नहीं हो सकती. याद करिए, कांग्रेस कहती थी कि ‘हर एक आतंकी हमले को रोकना मुमकिन नहीं है.’ जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो आतंकी हमले रोजाना की बात थे. कोई भी शहर कांग्रेस के कार्यकाल में सुरक्षित नहीं था. 2008 में मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया. अगर सिर्फ 2008 की ही बात करे तो, वो न तो पहला आतंकी हमला था और न ही आखिरी.

पीएम मोदी ने कहा कि 2008 जनवरी में यूपी के रामपुर में CRPF कैंप पर हमला हुआ. उन्होंने मई में जयपुर में बम धमाके किये. बाद में उन्होंने, जुलाई में बेंगलुरू में सीरियल बम धमाके किये. फिर उन्होंने दिल्ली में सिर्फ सितंबर महीने में दो अलग-अलग आतंकी हमले किये. उन्होंने आइपीएल का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक दो बार ही ऐसा हुआ है जब हिंदुस्तान में लोकप्रिय आइपीएल हिंदुस्तान में नहीं खेला गया. ये 2009 और 20014 में हुआ. तबकी सरकार आतंकवादियों से कांपती थी. आतंकवाद से निपटने का उनमें दम नहीं था. तब उन्होंने कह दिया कि चुनाव के की वजह से हम आइपीएल नहीं करेंगे. इस बार भी चुनाव चल रहा है, नवरात्रि हुई, रामनवमी हुई, हनुमान जयंती हुई, रमजान आने वाले हैं और आइपीएल भी चल रहा है. पहले पूंछ दबाकर भाग जाने वाली सरकार थी, और ये मोदी सीना तान के जाता है. आइपीएल होगा और डटकर होगा. आप गोली चलाओगे तो मोदी गोला चलाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और अबू धाबी, यूएइ मोदी को अवार्ड देता है. कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और रूस मोदी को अवार्ड दे रहा है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही. मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने की खुशी मनाने के बजाए कांग्रेस खुद का मजाक बना रही है. कांग्रेस कहती है कि चुनाव के समय ऐसा क्यों हुआ. ये क्या मोदी की कैबिनेट ने फैसला लिया है? पहले संयुक्त राष्ट्र को कांग्रेस से पूछना चाहिए था कि मैडम जी, नामदार जी, आप लोग जिन्हें ‘जी’ या ‘साहब’ कह कर बुलाते हैं, उन्हें हम अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दें क्या? आपको कोई दिक्कत तो नहीं होगी. कांग्रेस को लगता है कि मोदी सब अपने फायदे के लिए करा रहा है. कांग्रेस अपने फायदे और नुकसान के अलावा और कुछ सोच भी नहीं सकती.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस हेलीकॉप्टर घोटाले में नामदार का परिवार फंसा है, उसके सबसे बड़े राजदार को भारत रातों रात उठवा कर अपने यहां ले आता है, तो कांग्रेस कहती है कि ये मोदी ने अपने फायदे के लिए किया है. जब हजारों करोड़ लूटने वाले को ब्रिटेन की सरकार भारत भेजने के लिए तैयार हो जाती है, तो भी कांग्रेस कहती है कि ये मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया. जब भारत अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मारने वाली मिसाइल का परीक्षण करता है तो भी कांग्रेस कहती है ये मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस वाले गलती से भी आपके वहां वोट मांगने आयें, तो उन्हें एक छोटा सा रुमाल दे देना और कहना कि यार रोते क्यों हो, ये लो आंसू पोंछने के काम आयेगा. सारे कांग्रेसी रो रहे हैं कि मोदी ने ये किया मोदी ने वो किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों के फायदे में अपना नुकसान दिख रहा है. केंद्र सरकार, किसानों के खाते में पैसे जमा कराने के लिए यहां की सरकार से उनके नामों की लिस्ट मांग रही है. लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार आनाकानी कर रही है.कांग्रेस वालों ये समझ लो कि कोई चूक हो जाए तो देश उसे माफ कर सकता है. लेकिन ये देश विश्वासघात को कभी माफ नहीं कर सकता. आपने विश्वासघात किया है, झूठ बोला है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले 20वीं सदी में जिस तरह के खेल खेलते थे वैसे ही 21वीं में भी खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि 20वीं सदी में उन्हें मोदी नहीं मिला था. लेकिन अब ये मोदी है उनके सारे खेलों को जानता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें