12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंतेवाड़ा नक्सली हमला : विधायक मंडावी को दी गई अंतिम विदाई

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में मारे गये भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी को बुधवार को अंतिम विदाई दी गई. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन पहुंचकर विधायक भीमा मंडावी, तीन जवानों और वाहन चालक के […]

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में मारे गये भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी को बुधवार को अंतिम विदाई दी गई. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन पहुंचकर विधायक भीमा मंडावी, तीन जवानों और वाहन चालक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगलवार को जिले के श्यामगिरी में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग की घटना में मारे गये विधायक मंडावी के शव को बुधवार सुबह जिला भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

पुलिस लाईन में श्रध्दांजलि अर्पित करने के बाद मंडावी के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम गदापाल ले जाया गया जहां उनका और सुरक्षा कर्मी सोमडू कवासी का अंतिम संस्कार किया गया. कवासी, भीमा मंडावी का भाई था. मंडावी को उनके नौ वर्षीय पुत्र खिरेंद्र मंडावी ने मुखाग्नि दी.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. नक्सली हमले में मंडावी की मृत्यु के विरोध में दंतेवाड़ा के गीदम, नकुलनार, बचेली समेत पूरे जिले की दुकानें बंद रहीं.

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी में मंगलवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया था. इस घटना में मंडावी, उनके वाहन चालक और तीन सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें