Advertisement
आज से हो सकती है जेट की बोली प्रक्रिया
मुंबई : 8200 करोड़ के कर्ज से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज में हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया सोमवार आठ अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि बोली दस्तावेज को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है. एसबीआइ के नेतृत्ववाले 26 बैंकों के समूह ने जेट की ऋण […]
मुंबई : 8200 करोड़ के कर्ज से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज में हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया सोमवार आठ अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि बोली दस्तावेज को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है. एसबीआइ के नेतृत्ववाले 26 बैंकों के समूह ने जेट की ऋण पुनर्गठन योजना के तहत जेट के मैनेजमेंट पर कंट्रोल हासिल कर लिया है. इस समूह ने कहा था कि जेट में हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया छह अप्रैल को शुरू की जायेगी.
अब जेट में हिस्सेदारी बिक्री के लिए आशय पत्र सोमवार को जारी किया जायेगा. पहले बोलियां जमा कराने की आखिरी तारीख नौ अप्रैल थी लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी कि इसे भी बढ़ाकर अब 10 अप्रैल कर दिया गया है. कंपनी की ऋण समाधान योजना को उसके बोर्ड ने 26 मार्च को मंजूरी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement