Advertisement
जम्मू-कश्मीर में मोदी, योगी होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक
जम्मू : पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर में भाजपा की ओर से प्रचार करेंगे. भाजपा ने वहां 20 स्टार प्रचारक उतारे हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रिया सेठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज का […]
जम्मू : पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर में भाजपा की ओर से प्रचार करेंगे. भाजपा ने वहां 20 स्टार प्रचारक उतारे हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रिया सेठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज का नाम इस सूची में शामिल हैं.
पीएम ने भी गुरुवार को जम्मू की बाहरी सीमा स्थित अखनूर में एक रैली को संबोधित किया था. जम्मू-कश्मीर में छह निर्वाचन क्षेत्र है, जहां राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल तथा छह मई को पांच चरण में मतदान होगा. प्रिया सेठी ने बताया कि पार्टी ने मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और जितेंद्र सिंह को क्रमश: जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. लद्दाख से जायांग ट्रिंग नामग्याल, श्रीनगर से शेख खालिद, बारामुला से मोहम्मद मकबूल वार और अनंतनाग से मौजूदा पार्षद सोफी यूसुफ भाजपा की ओर से मैदान में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement