नयी दिल्ली : विपक्ष के हंगामे के कारण कल संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण और अंतरिम बजट पर चर्चा नहीं हो सकी थी, आज भी संसद में हंगामे के पूरे आसार हैं. सीबीआई बनाम ममता विवाद जारी है, इस मामले में सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इधर राजद के सांसद मनोज झा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में सीबीआई मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
RJD MP Manoj Jha has given a notice under under rule 267 in Rajya Sabha to discuss the 'attack on institutions including CBI'. (file pic) pic.twitter.com/HBxL7g0NpT
— ANI (@ANI) February 5, 2019