भोपाल : मध्यप्रदेश मे एक और भाजपा नेता की हत्या की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार सेंधवा जिले के बलवाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. उनका शव बलवाड़ी-सेंधवा रोड पर रविवार की सुबह मिला. बताया जा रहा है कि वे सुबह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.
Barwani: Balwadi BJP leader Manoj Thackeray has been found dead in a field in Warla police station limits. He had gone for a morning walk today. More details awaited. #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) January 20, 2019
सिर पर पत्थर मारकर उनकी हत्या की गयी है. शव के पास खून से सना पत्थर भी पुलिस को मिला है. जिस स्थान पर उनका शव मिला वह वारला पुलिस थाने के अंतर्गत आता है. आपको बता दें कि इससे पहले मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता प्रह्लाद बंधवार की शुक्रवार को बीच चौराहे में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

