नयी दिल्ली : 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल तो राज्यसभा में एक दिन में पास हो गया, लेकिन ‘ट्रिपल तलाक’ बिल एक बार फिर राज्यसभा में फंस गया है. इस विधेयक का पूरे विपक्ष ने विरोध किया , जिसके कारण यह बिल राज्यसभा में अटक गया. विपक्ष इसे सदन की प्रवर समिति के पास भेजने पर अड़ गया.
Global Skill Summit LIVE : एक और इतिहास रचने के लिए तैयार है झारखंड, धर्मेंद्र रांची पहुंचे
अयोध्या मामला LIVE : वकील धवन ने बेंच पर उठाये सवाल, राम मंदिर पर अब नयी तारीख 29 जनवरी
इस सदन का शीतकालीन सत्र सामान्य श्रेणी के गरीबों को दस फीसद का आरक्षण देने से संबंधित विधेयक को पारित कराने के लिए एक दिन के लिए बढ़ाया गया था. सरकार तीन तलाक विधेयक 31 दिसंबर को राज्यसभा में लायी थी लेकिन उसे एकजुट विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. विपक्ष ने उसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग की.