नयी दिल्ली :राफेल सौदे को लेकर आज लोकसभा में सत्ता पक्ष और कांग्रेस के बीच जमकर बहस हुई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में कहा, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको स्वाभाविक रूप से सच नापंसद होता है.
उन्होंने कहा कि कई रक्षा सौदों के षड्यंत्रकारियों का यह दुस्साहस है कि वे दूसरों पर सवाल कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी पद की प्रतिष्ठा रखनी चाहिए. जेटली ने कहा कि कांग्रेस की चुनावी जरूरतों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आया, इसलिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट का फैसला गलत लग रहा है.हमने यूपीए के जमाने से 20 प्रतिशत सस्ता विमान खरीदा है. राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं वो झूठा है. विमान की कीमत इसलिए बढ़ी है क्योंकि वह हथियारों से लैस है.
लोकसभा में राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बुधवार को जोरदार हमला किया था. अपनी बात शुरू करते हुए राहुल गांधी सदन के सभी सदस्यों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि मैंने कल प्रधानमंत्री का इंटरव्यू देखा जिसमें वह कह रहे थे कि राफेल पर उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश राफेल को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा है. विपक्ष का नेता होने के नाते मैं खुद उनसे सवाल पूछ रहा हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि उस समय के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने खुद कहा था कि मुझे इस डील के बारे में कोई आइडिया नहीं है. मेरा सवाल है कि क्या बिना वायुसेना से बात किए राफेल का सौदा बदला गया? पीएम मोदी ने फ्रांस जाकर वहां के राष्ट्रपति से मिलकर उन्होंने राफेल सौदा बदल दिया. लेकिन अभी तक एक भी राफेल विमान क्यों नहीं आया?
राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए की सरकार में एक राफेल विमान की कीमत 526 करोड़ रुपये थी लेकिन मोदी सरकार में उसी विमान की कीमत 1600 करोड़ रुपये हो गयी. राहुल गांधी ने ऑडियो टेप सदन में सुनाने पर जोर दिया जिसका केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने विरोध किया.
राहुल गांधी ने आज कांग्रेस द्वारा जारी किए गए ऑडियो टेप को संसद में चलाने की अनुमति मांग रहे थे लेकिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि क्या आप टेप के सही होने की जिम्मेदारी लेते हैं? अगर आप नहीं ले रहे हैं तो मैं उसे चलाने की अनुमति नहीं दे सकती.
राहुल गांधी द्वारा ऑडियो टेप चलाने की मांग पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस एक फर्जी टेप को सदन में चलाना चाहती है जिसकी अनुमति नहीं दी सकती है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने इस टेप की सत्यता को प्रमाणित कर लिया है?
ऑडियो को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा होने लगा जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.2:30 बजे जब फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो राहुल गांधी ने अनिल अंबानी का नाम लिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में दोबारा बोलते हुए कहा कि HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया गया. उनको अनिल अंबानी का नाम लेने से जब स्पीकर ने रोका तो राहुल गांधी ने अनिल अंबानी को डबल ए यानी एए कहकर संबोधित किया.
ऑडियो टेप का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि टेप में साफ सुनाई दे रहा है गोवा के मुचयमंत्री कह रहे हैं कि राफेल की फाइलें मेरे पास है. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप गोवा के सीएम को संबोधित नहीं कर सकते, आप चाहे तो उस समय के डिफेंस मिनिस्टर को संबोधित कर सकते हैं.
राहुल गांधी के भाषण का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राहुल झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैक्रों से बातचीत की झूठी कहानी राहुल ने गढी. राहुल गांधी को सच पसंद नहीं है. राफेल की कीमत केजी का बच्चा भी समझ सकता है. राहुल को लड़ाकू विमान की भी समझ नहीं है. जेटली ने कहा कि कुछ परिवार को पैसे का गणित समझ आता है देश की सुरक्षा नहीं नजर आती.
राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं. पिछले 6 महीने में राफेल पर लगातार कांग्रेस द्वारा झूठ बोला गया. आखिर राहुल गांधी ऑडियो टेप की सत्यता क्यों नहीं बताते?उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री और मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि वह टेप फर्जी है. अरुण जेटली ने कहा कि वह ऑडियो टेप फर्जी है तभी तो राहुल गांधी उसकी सत्यता की जिम्मेदारी लेने से घबरा रहे हैं. फ्रांस ने ओलांद का बयान भी खारिज कर दिया है.
राफेल पर जवाब देते हुए अरुण जेटली ने बोफोर्स, अगुस्टा वैस्टलैंड और नैशनल हेरल्ड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस परिवार को देश की सुरक्षा के बारे में कोई भी चिंता नहीं है. अगर किसी एक केस में ऐसा होता है तो हम इस परिवार को बेनिफिट ऑफ डाउट देते लेकिन जब इतने मामलों में इनकी संलिप्तता सामने आ रही है तो कहने के लिए कुछ नहीं बचता.
जेटली ने राहुल से पूछा कि तीन बड़े घोटालों (बोफोर्स, अगुस्टा वैस्टलैंड और नैशनल हेरल्ड) में एक ही परिवार का नाम क्यों सामने आया. सदन में विपक्ष द्वारा कागज के जहाज बनाकर उड़ाए गए, जिसपर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आपत्ति जतायी. जेटली के जवाब देने के दौरान लोकसभा में फिर एक बार जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकार ने कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
क्या है ऑडियो में
राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप के सहारे मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया. बुधवार को कांग्रेस ने दावा किया कि पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल डील के रहस्य पर गोवा के मंत्रिमंडल में कुछ अहम जानकारियां दी थीं, जो उनके ही मंत्री विश्वजीत राणे से की गयी बातचीत में रिकार्ड हो गयी है. इस ऑडियो को कॉग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने इस दावे को पुख्ता करने के लिए गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी सुनायी जिसके बाद गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ऑडियो टेप के साथ छेड़छाड़ की गयी है.यहां पढें क्या है पूरे ऑडियो में