नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार से सेवा विस्तार मिलने के मजबूत संकेतों के बीच, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक वीके यादव को रेलवे का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
यादव भारतीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रेलवे सेवा के 1980 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने फरवरी 1982 में सहायक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में करियर शुरू किया था. पिछले साल अगस्त में उत्तर प्रदेश के औरेया के पास कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर एके मित्तल के इस्तीफे के बाद लोहानी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था.