नयी दिल्ली : राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेस किया और कहा कि आज सत्य की जीत हुई. उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं.
BJP President Amit Shah: Rahul Gandhi ji should apologize to the nation for misleading people. Want to ask Rahul ji what was the source of information on basis of which he made such big allegations? #RafaleDeal pic.twitter.com/v2kSjXAait
— ANI (@ANI) December 14, 2018
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश को गुमराह किया. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीति फायदे के लिए झूठ का सहारा लिया. कोर्ट का फैसला उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो झूठ की राजनीति कर रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे जो इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं, वे यह बतायें कि उन्हें सूचनाएं कहां से मिलती हैं.
जानिये क्या है राफेल से जुड़ा पूरा विवाद, कब कैसे तय हुआ सौदा
अमित शाह ने राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस सौदे से देश को फायदा हुआ है.कोर्ट तथ्य के आधार पर फैसला करती है, जिसमें कोई खामी कोर्ट को नजर नहीं आयी.