श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में 19 अन्य घायल भी हुए हैं. जानकारी के अनुसार पुंछ से मंडी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी.
VIDEO
https://twitter.com/KumaarSaagar/status/1071280330190020613?ref_src=twsrc%5Etfw
हादसे के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा पलेरा में उस समय हुआ जब लोरान से पुंछ जा रही बस के चालक ने एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह 100 मीटर गहरे खड्ड में गिर गयी.
प्राथमिक जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया कि 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी तथा 19 अन्य हादसे में घायल हुए हैं.
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत ‘‘गंभीर” बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है.