नयी दिल्ली : फेसबुक आपके लिए कितना सुरक्षित है ? क्या आप फेसबुक पर बेहद निजी बातें कर सकते हैं ?. यह सारे सवाल तब और परेशान करते हैं, जब फेसबुक डाटा चोरी जैसी खबरें सामने आती है.एक बार फिट डाटा चोरी की खबरें सामने आ रही है. एक नयी रिपोर्ट सामने आयी है. बीबीसी ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि लगभग 81 हजार यूजर अकाउंट हैक किये गये अब उनका निजी मैसेज भी बेचा जा रहा है. मामला तब सितंबर में सामने आया जब FBSaler नाम के एक यूज़र ने इंटरनेट फोरम पर लिखा कि वह तकरीबन 120 मिलियन (12 करोड़) अकाउंट्स को बेच रहे हैं.
Advertisement
कितना सेफ है आपका फेसबुक अकाउंट ? 6 रुपये 50 पैसे में बिक रहा है निजी चैट
नयी दिल्ली : फेसबुक आपके लिए कितना सुरक्षित है ? क्या आप फेसबुक पर बेहद निजी बातें कर सकते हैं ?. यह सारे सवाल तब और परेशान करते हैं, जब फेसबुक डाटा चोरी जैसी खबरें सामने आती है.एक बार फिट डाटा चोरी की खबरें सामने आ रही है. एक नयी रिपोर्ट सामने आयी है. बीबीसी […]
इस विज्ञापन के बाद साइबर सिक्यॉरिटी फर्म डिजिटल शैडोज़ ने इस मामले की जांच की तो चौकाने वाले जानकारी मिली. पता चला 81 हजार अकाउंट्स को उनके प्राइवेट मेसेजेस के साथ बेचा जा रहा है. इस मामले में जांच के लिए बीबीसी ने पांच ऐसे फेसबुक मेंबर्स से संपर्क किया. यूजर्स ने कहा, हमारा ही मैसेज बेचा जा रहा है इसमें न सिर्फ टेक्स्ट था बल्कि कुछ फोटोज़ भी शामिल हैं.
रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि यूज़र्स के निजी मैसेजेस मैलवेयर वेबसाइट्स और ब्राउज़र एक्सटेंशन्स से लिए हो सकते हैं. इस यूजर्स में सबसे ज्यादा रूस युक्रेन के साथ यूके, अमेरिका, ब्राज़ील और अन्य हिस्सों से हैं. फेसबुक पर हैक किये गये डाटा को प्रति अकाउंट 10 सेंट यानी 6 रुपये 50 पैसे में बेचा जा रहा है.
दूसरी तरफ फेसबुक ने अकाउंट हैक की खबरों को नकार दिया है. अगर कोई डाटा लीक भी हुआ तो इसमें हमारी तरफ से कोई कोताही नहीं बरती गयी. फेसबुक के एग्जिक्युटिव गाय रोजन ने बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा, हम ब्राउज़र एक्सटेंशन के निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं स्टोरीज़ में किसी भी तरह के मैलवेयर एक्सटेंशन्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होने चाहिए जिससे डाटा चोरी की संभावना बढ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement