22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तितली” के बाद चक्रवाती तूफान ‘लोबान” ने बढायी मुश्‍किलें, भारतीय नाविकों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया

अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के बाद अब ‘लोबान’ ने परेशानी बढ़ा दी है. ओमान के सलाला बंदरगाह पर ठहरे कई जहाजों में सवार लगभग 130 भारतीय नाविक, जिनमें ज्यादातर गुजरात के हैं, को आने वाले चक्रवात ‘लोबान’ के मद्देनजर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को […]

अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के बाद अब ‘लोबान’ ने परेशानी बढ़ा दी है. ओमान के सलाला बंदरगाह पर ठहरे कई जहाजों में सवार लगभग 130 भारतीय नाविक, जिनमें ज्यादातर गुजरात के हैं, को आने वाले चक्रवात ‘लोबान’ के मद्देनजर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.

गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी. राज्य सरकार ने कहा कि ज्यादातर नाविक सुरक्षित जगहों पर जाने की खातिर बंदरगाह से रवाना होने के लिए तैयार थे, लेकिन कुछ नाविकों ने इससे इनकार कर दिया, जिसके बाद ओमान सरकार ने उस जगह पर चक्रवात ‘लोबान’ का आना तय होने के कारण उन्हें जबरन वहां से हटाया.

#TitliCyclone : धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है चक्रवाती तूफान ‘तितली’, अब ‘लूबन’ ने बढ़ायी चिंता

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘‘बहुत भीषण चक्रवाती तूफान लोबान पश्चिमी-मध्य अरब सागर के ऊपर है और भारतीय समयानुसार शक्रवार सुबह 5:30 बजे वह बंदरगाह से करीब 450 किलोमीटर की दूरी पर था. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र, गुजरात समुद्री बोर्ड और भारतीय नौसेना से बातचीत की है ताकि 130 नाविकों को बचाया जा सके.

भारतीय नौसेना की मध्यस्थता से रूपाणी ने ओमान की नौसेना को उन लोगों को जबरन बंदरगाह से हटाए जाने का सुझाव दिया जो वहां से हटने के लिए तैयार नहीं थे. विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि, सही समय पर केंद्र के दखल और ओमान की नौसेना के सहयोग के कारण नाविक दल के 130 सदस्यों की जान बचा ली गयी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें