18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलेजियम ने केंद्र से पांच उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने केंद्र सरकार से न्यायमूर्ति एनएच पाटिल को बंबई उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति डीके गुप्ता को कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षतावाले कोलेजियम ने न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना को गोहाटी […]

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने केंद्र सरकार से न्यायमूर्ति एनएच पाटिल को बंबई उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति डीके गुप्ता को कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षतावाले कोलेजियम ने न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना को गोहाटी उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति विजय कुमार बिष्ट को सिक्किम उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की भी सिफारिश की है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की सदस्यतावाले कोलेजियम ने अपने प्रस्तावों में लिखा है कि न्यायमूर्ति पाटिल अभी बंबई उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति गुप्ता कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर डाले गये अपने प्रस्ताव में कोलेजियम ने कहा, न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होने के बाद बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद कुछ समय से खाली पड़ा है. लिहाजा, इस पद पर नियुक्ति किए जाने की जरूरत है.

कोलेजियम ने कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि उपरोक्त सिफारिश करते वक्त कोलेजियम को यह तथ्य पता है कि न्यायमूर्ति एनएच पाटिल बंबई उच्च न्यायालय से हैं और अप्रैल 2019 में उन्हें सेवानिवृत्त होना है. इस सिलसिले में कोलेजियम ने प्रक्रिया ज्ञापन (एमओपी) के उस प्रावधान पर अमल किया है जिसमें किसी न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति में एक वर्ष या इससे कम समय शेष रहने पर उन्हें उन्हीं के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने का प्रावधान है. न्यायमूर्ति रंगनाथन तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति बिष्ट उत्तराखंड उच्च न्यायालय से वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं और वहां अपनी तरक्की के बाद से सेवाएं दे रहे हैं.

तीन सदस्यीय कोलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों न्यायमूर्ति आरएमटी टीका रमण, एन सतीश कुमार और एन शेषासयी को उसी अदालत में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की भी सिफारिश की है. कोलेजियम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के सात अतिरिक्त न्यायाधीशों को उसी अदालत में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है. इनमें न्यायमूर्ति के सोमशेखर, न्यायमूर्ति के सोमप्पा मुदगल, न्यायमूर्ति श्रीनिवास एच कुमार, न्यायमूर्ति जॉन माइकल कुन्हा, न्यायमूर्ति बासवराज ए पाटिल, न्यायमूर्ति एनके सुधींद्रराव और न्यायमूर्ति डॉ एचबीपी शास्त्री शामिल हैं. तीन वकीलों वीजी अरुण, एन नागरेश और पीवी कुन्हीकृष्णन को केरल उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गयी है. कोलेजियम ने दो न्यायिक अधिकारियों टीवी अनिलकुमार और एन अनिल कुमार को भी केरल उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel