36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

47.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 47.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय बनकर उभरे हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने यह जानकारी दी है. अंबानी की संपत्ति इस साल 9.3 अरब डॉलर बढ़ी है. वह इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय भी रहे हैं. फोर्ब्स […]


नयी दिल्ली :
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 47.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय बनकर उभरे हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने यह जानकारी दी है. अंबानी की संपत्ति इस साल 9.3 अरब डॉलर बढ़ी है. वह इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय भी रहे हैं. फोर्ब्स इंडिया के भारतीय अमीरों की सूची में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है. उनकी संपत्ति दो अरब डॉलर बढ़कर 21 अरब डॉलर पर पहुंच गयी है.

रोहिंग्या मामला: सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार, सात रोहिंग्या भेजे जाएंगे म्यांमार

आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति 1.8 अरब डॉलर बढ़ी है और वह 18.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं. हिंदुजा बंधु 18 अरब डॉलर तथा पलोनजी मिस्त्री 15.7 अरब डॉलर के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं. शीर्ष 10 अमीर भारतीयों में शिव नाडार (14.6 अरब डॉलर), गोदरेज परिवार (14 अरब डॉलर), दिलीप सांघवी (12.6 अरब डॉलर), कुमार बिड़ला (12.5 अरब डॉलर) और गौतम अडाणी (11.9 अरब डॉलर) शामिल रहे हैं. फोर्ब्स एशिया की संपादक (भारत) नाजनीन करमाली ने कहा, ‘एक चुनौतीपूर्ण साल में जब रुपया काफी कमजोर हुआ है, शीर्ष 100 अमीर भारतीय अपनी संपत्ति बचाये रखने में सफल रहे हैं.

आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, होंगे कई समझौते

इसके अलावा नये अरबपतियों की संख्या भी बढ़ी है जिससे पता चलता है कि भारत में उद्यमिता की ऊर्जा अधिक हुई है.’ प्रतिशत के हिसाब से बायोटेक उद्यमी किरण मजुमदार-शॉ की संपत्ति सर्वाधिक बढ़ी है. उनकी संपत्ति 66.7 प्रतिशत बढ़कर 3.6 अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. वह सूची में 39वें स्थान पर हैं. इस सूची में चार महिलाएं हैं. फोर्ब्स ने जारी बयान में कहा कि देश के शीर्ष 100 अमीरों में से 11 लोगों की संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक बढ़ी है. शीर्ष 100 अमीरों की सामूहिक संपत्ति इस दौरान बढ़कर 492 अरब डॉलर हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें