नयी दिल्ली : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में बुधवार को तीन मंजिला एक इमारत गिरने से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी. वहीं कम से कम सात लोग घायल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि घायलों को दीप चंद बंधू अस्पताल ले जाया गया. मृतक महिला की पहचान मुन्नी के रूप में की गयी है. मृतक दो बच्चे आपस में भाई हैं और उनकी उम्र 10 साल के करीब है. वहीं दो अन्य मृतक बच्चे में एक लड़का है और उसकी पांच साल की बहन है.
#AadhaarVerdict : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आधार वैध लेकिन बैंक और मोबाइल से लिंक करना जरूरी नहीं
पुलिस ने बताया कि मलबे में अब भी लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटनास्थल पर बचाव दल कार्य में जुटे हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर इस घटना के संबंध में उनके पास एक फोन कॉल आया था जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां सावन पार्क के निकट भेजी गयी.
एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि राहत अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी गयी हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत 20 साल पुरानी थी. इसका ढांचा कमजोर और बुरी स्थिति में था.