रेवाड़ी : रेवाड़ी गैंगरेप मामले में एसआईटी चीफ नाजनीन भसीन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केस की तफ्तीश के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है.
नाजनीन भसीन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि गैंगरेप के मुख्य अभियुक्त की पहचान कर ली गयी है जबकि दो अन्य आरोपी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में जांच चल रही है और यह कोशिश की जा रही है कि जल्दी से जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये.
रेवाड़ी गैंगरेप: SIT गठित, पीडिता के पास पहुंची SP भसीन, कहा- हो चुकी है मुख्य आरोपी की पहचान
उन्होंने बताया कि आज वे पीड़िता से मिलीं हैं उसकी स्थिति स्थिर है, हम जल्दी ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सभी आरोपियों का स्केच जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा.
आज रेवाड़ी जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि पीड़िता की स्थिति में सुधार हो रहा है. उसका एक्स रे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य है. गौरतलब है कि 12 तारीख को लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था. वह सीबीएसई की टॉपर रही है और उसे राष्ट्रपति ने उसे सम्मानित भी किया था.