18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIR: यूपी-गुजरात समेत 6 राज्यों में बढ़ाई गई SIR की समय सीमा, चुनाव आयोग ने कब तक दिया मोहलत?

SIR: निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुरोधों के बाद 6 राज्यों में SIR की समय सीमा बढ़ा दी है. चुनाव आयोग ने तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) प्रक्रिया की समय सीमा आगे बढ़ाई है.

SIR: निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समयसीमा बढ़ा दी है. चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुरोध पर यह कदम उठाया है. निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और उत्तर प्रदेश में एसआईआर के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किए हैं. इन छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए गणना प्रपत्र की अवधि गुरुवार को समाप्त होनी थी और मतदाता सूचियों का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाना था.

कब तक के लिए बढ़ाई गई है SIR की अवधि

  • चुनाव आयोग ने कहा कि, तमिलनाडु और गुजरात के लिए एसआईआर प्रक्रिया की अवधि 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और मतदाता सूची का मसौदा 19 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा.
  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए ये अवधि 18 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और मतदाता सूची का मसौदा 23 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा.
  • उत्तर प्रदेश के लिए एसआईआर की अवधि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और मतदाता सूची का मसौदा 31 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा.

इन राज्यों के लिए खत्म होगी एसआईआर

गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एसआईआर गुरुवार को खत्म हो जाएगा. मतदाता सूची का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा. केरल के लिए कार्यक्रम में पहले संशोधन किया गया था. राज्य में एसआईआर 18 दिसंबर को समाप्त होगी और मतदाता सूची का मसौदा 23 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा.

Also Read: Amit shah vs Rahul Gandhi: क्या अमित शाह ने सदन में किया गलत भाषा का प्रयोग? राहुल गांधी ने किया ऐसा दावा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel