नयी दिल्ली : दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को एक गोदाम में आग लगने से में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये.
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम चार बजकर 20 मिनट पर हमें फोन पर गोदाम में आग लगने के बारे में सूचना मिली थी.
गोदाम में सीएनजी किट भी रखे थे. इसके बाद दमकल के कम से कम 11 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये. बचाव अभियान जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.