नयी दिल्ली : आपने शायद सुप्रीम कोर्ट के किसी न्यायाधीश को किसी कार्यक्रम में गाना गाते सुना हो, लेकिन बाढ़ से तबाह हुए केरल के लोगों के लिए राहत और पुनर्वास के लिए धन इकट्ठा करने के मकसद से आयोजित एक कार्यक्रम में शीर्ष अदालत के दो न्यायाधीशों ने गाना गया। यह कार्यक्रम उच्चतम न्यायालय कवर करने वाले पत्रकारों ने आयोजित किया था.
केरल से ताल्लुक रखने वाले न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर के सामने इंडियन सोसाइटी फॉर इंटरनेशनल लॉ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और शीर्ष अदालत और दिल्ली हाई कोर्ट के कई न्यायाधीशों ने शिरकत की. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह एक काम के लिए संगठित प्रयास है.
उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ लोगों को लग सकता है कि यह जश्न है क्योंकि कुछ प्रस्तुतियां दी गयी हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि नेक काम के लिए योगदान इकट्ठा करने के लिए ऊर्जा खोजने का एक संगठित प्रयास है.’ हाल में तरक्की पाकर सुप्रीम कोर्ट में आये न्यायमूर्ति के एम जोसेफ ने मलयालम फिल्म ‘अमाराम’ का गाना गाया जो एक मछुआरे की कहानी बयां करता है.
वहीं न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और पार्श्वगायक मोहित चौहान ने ‘वी शैल ओवरकम समडे’ गाना गाया. इस कार्यक्रम से 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम इकट्ठा की गयी है.
VIDEO
#WATCH: Supreme Court judge Justice Kurian Joseph and singer Mohit Chauhan sing at a cultural programme organised in Delhi to raise funds for relief and rehabilitation of people in flood affected Kerala. #KeralaFloods (27.08.2018) pic.twitter.com/ju9foqDrHe
— ANI (@ANI) August 27, 2018