3.47 PM : विवादों में घिरे मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को आज चर्चा के लिए राज्यसभा में नहीं रखा जायेगा. सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन में इसकी घोषणा की. उच्च सदन में आज शुक्रवार होने की वजह से भोजनावकाश के बाद गैर सरकारी कामकाज शुरू हुआ. सभापति नायडू ने सदन को सूचित किया कि उनके कक्ष में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें यह तय हुआ था कि आज सदन में भोजनावकाश के बाद गैर कामकाज होगा. शाम पांच बजे के बाद सदन में दो सरकारी विधेयकों को चर्चा के वास्ते लिया जाएगा. इसके बाद व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सदन दो स्तंभों … नियम एवं परंपरा पर टिका हुआ है. उन्होंने कहा कि सदन की परंपरा रही है कि शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद केवल गैर सरकारी कामकाज होता है.
2.55 PM : राज्यसभा में विवादों में घिरे मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को आज चर्चा के लिए नहीं रखा जायेगा.
2.30 PM : राज्यसभा की कार्रवाई शुरू
1.09 PM : संसद का मानसून सत्र सोमवार 13 अगस्त तक बढ़ाया गया
12.00 Noon : कार्यवाही 2. 30 बजे तक स्थगित
11.15 AM : राज्यसभा में राफेल डील पर कांग्रेस का हंगामा
11.05 AM : राज्यसभा मेंउपसभापति हरिवंश ने कमान संभाली, सभा का संचालन शुरू किया
11.00 AM : राफेल डील का विरोध करने के लिए संसद परिसर में सोनिया गांधी के नेतृत्व मेंकांग्रेस का प्रदर्शन
Delhi: Sonia Gandhi at the protest by Opposition in Parliament premises over #RafaleDeal issue pic.twitter.com/IAMt3VxJN3
— ANI (@ANI) August 10, 2018
नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज ‘ट्रिपल तलाक’ बिल पेश किया जायेगा. सरकार इस कोशिश में है कि किसी तरह आज इस बिल को राज्यसभा से पास करा दिया जाये. इस बिल को लेकर भाजपा रणनीति बनाने में जुटी है और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी और कई सीनियर लीडर बैठक कर रहे हैं. इधर यह खबर आ रही है कि सरकार इस बिल को मानसून सत्र में ही पास कराना चाहती है इसलिए वह संसद का सत्र एक दिन के लिए बढ़ा सकती है. अगर आज राज्यसभा ने इस बिल को पास कर दिया तो कल उसे अंतिम मंजूरी के लिए लोकसभा भेजना होगा.
इधर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी का स्टैंड इस बिल को लेकर साफ है और अब मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती. गौरतलब है कि कांग्रेस ने बिल का समर्थन किया था हालांकि कुछ संशोधन की बात की गयी थी और बिल को सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की बात कही गयी थी. दरअसल कांग्रेस इस बिल को लेकर असमंजस में है क्योंकि उसे मुस्लिम वोट खोने का डर है, हालांकि वह एक बार में ट्रिपल तलाक बोले जाने के खिलाफ है. असमंजस की स्थिति से बचने के लिए कांग्रेस ने आज राफेल डील को लेकर संसद में प्रदर्शन शुरू किया है. संसद के परिसर में प्रदर्शन का नेतृत्व खुद सोनिया गांधी कर रहीं. इधर राज्यसभा में कांग्रेस ने राफेल डील को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है.
Our party's position is absolutely clear on this, I will not say anything on this further: Sonia Gandhi, Congress on #TripleTalaqBill pic.twitter.com/dGnU84zsB1
— ANI (@ANI) August 10, 2018
‘ट्रिपल तलाक’ बिल में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी, अपराध गैरजमानती पर मिल सकता है बेल
यही कारण है कि कल केंद्रीय कैबिनेट ने बिल में कई संशोधन किये, ताकि यह बिल राज्यसभा से पास हो जाये. विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने ‘मुस्लिम विवाह महिला अधिकार संरक्षण विधेयक’ में तीन संशोधनों को मंजूरी दी. इस विधेयक को लोकसभा द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है और यह राज्यसभा में लंबित है.