नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने यात्रियों को फिर से यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि उसके विमान में खटमल नहीं है.
दरअसल, पिछले महीने कुछ यात्रियों की शिकायत के बाद कंपनी ने ‘फ्यूमीगैशन’ अभियान चलाया था.
गौरतलब है कि मध्य जुलाई में सोशल मीडिया पर खटमल के काटने की तस्वीरें और संदेश वायरल हुई थी. नेवार्क – मुंबई बिजनेस क्लास के यात्रियों ने विमान की सीटों में खटमल होने की शिकायत की थी.
हालांकि, एयर इंडिया ने कल देर शाम ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया यह फिर से कहता है कि खटमल के काटने की शिकायत के बाद सीटों आदि की विस्तृत जांच की गयी और कोई खटमल नहीं मिला.
#FlyAI : #AirIndia affirms that no bedbugs were found after thorough checking of seats, laundry facilities & fumigation of aircrafts following bugbite complaints in some flts.These unfortunate reports are the first of its kind in our legacy of flying generations of satisfied pax.
— Air India (@airindia) August 2, 2018