नयी दिल्ली : भारत ने शनिवार को कहा कि उसकी इच्छा है कि पाकिस्तान समृद्ध और प्रगतिशील बने. साथ ही उम्मीद जतायी कि इस्लामाबाद की नयी सरकार सुरक्षित, स्थिर दक्षिण एशिया की दिशा में काम करेगी, जो हिंसा और आतंकवाद से मुक्त हो. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने इस बात का स्वागत किया कि पाकिस्तान के लोगों ने आम चुनावों के माध्यम से लोकतंत्र में विश्वास जताया.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : इमरान खान ने शुरू की नयी सरकार बनाने की तैयारियां
उन्होंने कहा कि भारत समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान चाहता है, जो पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहे. कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की नयी सरकार सुरक्षित, स्थिर और विकसित दक्षिण एशिया के निर्माण की दिशा में काम करेगी, जो आतंकवाद और हिंसा से मुक्त होगा. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 25 जुलाई को हुए चुनावों में 270 में से 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
गौरतलब है कि चुनावों में बढ़त हासिल करने के बाद इमरान खान ने कहा था कि वह भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए इच्छुक हैं और कश्मीर के ‘मुख्य मुद्दे’ सहित सभी विवादों को वार्ता के माध्यम से सुलझाना चाहेंगे.