21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्सएप पर नंबर डालते ही पता चलेगा कहां है आपकी ट्रेन

नयी दिल्ली : रेलवे ने देश के 20 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब यात्री अपने व्हाट्सएप पर ही जान सकेंगे कि उनकी ट्रेन कहां है. कितनी देर में स्टेशन पर आयेगी. रेलवे ने इसके लिए 7349389104 नंबर जारी किया है. यात्री जिस ट्रेन का लाइव स्टेटस जानना चाहते हैं, […]

नयी दिल्ली : रेलवे ने देश के 20 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब यात्री अपने व्हाट्सएप पर ही जान सकेंगे कि उनकी ट्रेन कहां है. कितनी देर में स्टेशन पर आयेगी. रेलवे ने इसके लिए 7349389104 नंबर जारी किया है. यात्री जिस ट्रेन का लाइव स्टेटस जानना चाहते हैं, उन्हें ट्रेन का नंबर इस फोन नंबर पर व्हाट्सएप के जरिये भेजना है. मैसेज भेजने के बाद 10 सेकेंड के भीतर ट्रेन का लाइव अपडेट मिल जायेगा.
90 हजार पदों के लिए जुलाई में जारी होगा एडमिट कार्ड
रेलवे की ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के लिए खाली पड़े 90 हजार पदों के लिए परीक्षा सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में होगी. इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक जारी किया था. अब रेलवे जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे 90 हजार पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए जुलाई के आखिरी हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ग्रुप ‘डी’ भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता 10वीं पास है. रेलवे ने अभी तक बताया है कि यह परीक्षा सितंबर से नवंबर के बीच हो सकती है.
हालांकि, तारीखों का एलान नहीं किया गया है. 100 प्रश्नों का यह पेपर डेढ़ घंटे का होगा. अलग-अलग श्रेणियों के लिए पासिंग प्रतिशत भी अलग-अलग होगा. सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. परीक्षा पेपर में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर्स और मैथ्य से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. सीबीटी में निगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जायेंगे. उम्मीदवार इस पेपर के लिए नौवीं और दसवीं की किताबें पढ़ सकते हैं.
आइआरसीटीसी के अलावा कहीं और से टिकट लेना होगा मंहगा
आइआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा कहीं और से टिकट बुक करने पर अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा. दरअसल, यदि आप रेलवे का टिकट पेटीएम, मोबिक्विक, मेकमाई ट्रिप, यात्रा और क्लियरट्रिप आदि मोबाइल वॉलेट या वेबसाइट से करते हैं, तो ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. इन वेबसाइट्स और मोबाइल वॉलेट से टिकट की बुकिंग पर 12 रुपये और अतिरिक्त कर देना होगा.
कंपनियों से वसूलेगी वार्षिक रखरखाव शुल्क
आइआरसीटीसी इसके अलावा कंपनियों से वार्षिक रखरखाव शुल्क भी वसूलती है. इसके अलावा वह पांच रुपये डिस्पले विज्ञापनों के और 15 रुपये का शुल्क कैशबैक पर भी इन कंपनियों से वसूलेगी. वहीं यदि कोई भी कंपनी अपनी वेबसाइट पर किसी थर्ड पार्टी के उत्पादों को बेचती है तो उससे 25 रुपये प्रति टिकट शुल्क वसूला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें