नयी दिल्ली : केंद्र ने आज सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि लोकपाल के लिए सर्च पैनल का गठन करने के उद्देश्य से चयन समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी. न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सरकार ने बताया कि सर्च कमेटी को लोकपाल पद पर नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करनी होगी. पीठ ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 24 जुलाई तय करते हुए कहा कि चूंकि चयन समिति की 19 जुलाई को बैठक निर्धारित है इसलिए वह कोई आदेश पारित नहीं करेगी.
Appointment of Lokpal and Lokayukta issue: Selection committee has to convene a meeting on July 19 on the issue. Supreme Court fixed the matter for further hearing to next week. SC took into record the affidavit filed by the Union of India
— ANI (@ANI) July 17, 2018
चयन समिति में प्रधानमंत्री , भारत के प्रधान न्यायाधीश , लोकसभा अध्यक्ष , विपक्षी दल के नेता और एक जानेमाने न्यायविद शामिल होते हैं. अदालत गैर सरकारी संगठन ‘ कॉमन कॉज’ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण द्वारा दायर अवमानना याचिका की सुनवाई कर रही थी. इसमें कहा गया था कि पिछले वर्ष 27 अप्रैल को शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद लो कपाल की नियुक्ति नहीं हुई.