लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नीति आयोग के सामने यह खुलासा किया कि इस साल से 10वीं और 12वीं कक्षा के सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें ही पढ़ाई जायेंगी. यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी में घोषणा की थी कि अब पाठ्यक्रम में एनसीईआरटी की किताबें ही पढ़ाई जायेंगी और अगले शैक्षणिक सत्र से पहले वेबसाइट पर सूची उपलब्ध करा दी जायेगी.
उन्होंने आयोग के सामने यह भी बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को अब 190 दिनों की बजाय 220 दिन में पाठ्यक्रम पूरा करना होगा. एक सीनियर अधिकारी ने टाइम्स अॉफ इंडिया को बताया कि इस साल 10वीं और 12वीं के छात्रों 31 में से 18 किताबें उपलब्ध करायी जायेंगी. इस निर्णय से राज्य के 23,900 सरकारी सहायता प्राप्त यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ रहे लगभग एक करोड़ छात्रों को लाभ मिलेगा.उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार स्कूल वर्दी और किताबों के अलावा जूते, स्वेटर और मोजे भी छात्रों को उपलब्ध करायेगी.