12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद, आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास विफल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठियों की मदद के लिए पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिससे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 28 वर्षीय एक जवान शहीद हो गया. बीएसएफ के प्रमुख केके शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठियों की मदद के लिए पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिससे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 28 वर्षीय एक जवान शहीद हो गया. बीएसएफ के प्रमुख केके शर्मा ने यह जानकारी दी.

उन्होंने जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सतर्क जवानों ने मंगुचक सीमा चौकी क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम कर दिया. इस बीच उन आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है जिनके बारे में संदेह है कि वे रविवार की रात पाकिस्तानी मदद से घुसपैठ कर सीमा पार कर गये हैं. पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रदेश की यात्रा से सिर्फ चार दिन पहले हुई है. शर्मा ने कहा कि सोमवार की रात मंगूचक सीमा चौकी पर जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी. इसके बाद जवानों ने रोशनी फैलानेवाले बमों का इस्तेमाल किया और घुसपैठियों पर लाइट मशीन गन (एलएमजी) से गोलीबारी की. घुसपैठिए हालांकि, भागने में कामयाब रहे.

शर्मा ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियां एक बार देखी गयीं और सतर्क जवानों ने फिर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन, इस बार पाकिस्तानी जवानों ने भी गोलीबारी की. कांस्टेबल देवेंद्र सिंह बघेल की बायीं आंख में गोली लग गयी. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गयी. इसके पहले बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तानी रेंजरों ने सोमवार की रात करीब 11.30 बजे अकारण ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और एक घंटे तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. इस घटना के सिर्फ 24 घंटा पहले ही बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले के हीरागनर सेक्टर में पांच लोगों के समूह की संदिग्ध गतिविधियां देखी थी. पांचों संभवत: आतंकवादी थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया और जम्मू में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

शर्मा ने कहा कि अति संवेदनशील थर्मल इमेजिंग से पांच लोगों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उनका पता लगा लिया जायेगा और सफाया कर दिया जायेगा.’ उन्होंने कहा कि रविवार की रात से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के दो प्रयास किये गये. ऐसी आशंका है कि पांच लोगों का समूह रविवार की रात भारतीय क्षेत्र में आने में सफल हो गया हो. लेकिन, हम इस संबंध में गौर कर रहे हैं. बल के अनुसार सेना ने तलाशी अभियान में दो हेलीकाप्टर भी तैनात किये हैं. यह अभियान मंगलवारको दूसरे दिन में प्रवेश कर गया. अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी की 700 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. सिंह की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 33 हो गयी है. मृतकों में 17 सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. प्रधानमंत्री 19 मई को जम्मू कश्मीर का दौरा करनेवाले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel