बेंगलुरु : भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने के पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गये एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया.
कर्नाटक भाजपा के प्रमुख और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में ‘ श्वेत पत्र ‘ लाएगी. बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है.
घोषणापत्र में ‘ अन्नपूर्णा कैंटीन ‘ शुरू करने की बात भी कही गयी है. पार्टी ने कहा है कि गायों की सुरक्षा से जुड़े ‘ गो सेवा आयोग ‘ को भी पुनर्जीवित किया जाएगा. भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने घोषणापत्र को ‘ दृष्टि पत्र ‘ बताते हुए कहा कि इसमें लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को जगह दी गयी है. उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक लोगों एवं विशेषज्ञों से राय – मशविरा करने के बाद घोषणापत्र तैयार किया गया है.
यहां चर्चा कर दें कि ले कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया है. उसने अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया , साथ ही पार्टी ने 18-23 वर्ष की उम्र के छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन देने का भी ऐलान किया है.
आपको बता दें कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे जबकि मतों की गिनती 15 को होगी.
कर्नाटक में भाजपा का घोषणापत्र ‘जुमलाफेस्टो’
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी घोषणापत्र को ‘ जुमलाफेस्टो ‘ करार दिया और कहा कि जनता ‘ झूठ के इस पुलिंदे ‘ पर विश्वास नहीं करने वाली है. भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के कुछ देर बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में भाजपा का घोषणापत्र 2014 के मोदी के घोषणापत्र और ‘येदि-रेड्डी के 2018 के घोषणापत्र’ का मिश्रण है. गौरतलब है कि कांग्रेस भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं का हवाला देने के लिए ‘येदि-रेड्डी’ शब्दावली का इस्तेमाल करती है. सुरेजावाला ने आरोप लगाया, ‘‘यह ‘जुमलाफेस्टो’ है और झूठ का पुलिंदा है.” उन्होंने कहा, ‘‘न वचन की कीमत, न शब्दों पर यकीन, हारी हुई भाजपा की खिसकती जमीन.”
भाजपा के घोषणापत्र की ये है बड़ी बातें
1. सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10,000 रुपये की मदद दी जाएगी.
2. सिंचाई योजना के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये दिये जायेंगे.
3. किसानों को पंप सेट के लिए दस घंटे के लिए फ्री बिजली उपलब्ध करायी जाएगी.
4. गौ-हत्या को रोकने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा.
5. महिलाओं को दो लाख रुपये तक का 1 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा.
6. बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा.
7. जानवरों के कल्याण के लिए 3000 करोड़ रुपये लोगों को उपलब्ध कराये जायेंगे.
8. भाग्यलक्ष्मी स्कीम के तहत 1-2 लाख रुपए मिडिल क्लास और लोअर क्लास की महिलाओं को दिए जाएंगे.
9. 3 ग्राम का मंगलसूत्र सभी बीपीएल परिवारों की लड़कियों के लिए उनकी शादी के मौके पर दिये जायेंगे.
10. हर तालुका में रनिंग ट्रैक और स्विमिंग पूल बनाया जाएगा.
11. 300 से अधिक अन्नापूर्णा कैंटीन बनाया जाएगा.
12. 400 ST बच्चों को विदेश में स्पॉन्सर पढ़ाई
13. ओबीसी जाति के लोगों के लिए सुविधाघर, 7500 करोड़ रुपये का बजट सरकार देगी.
14. 24 x 7 एंटी करप्शन हेल्पलाइन जनता के लिए खोले जायेंगे.
15. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
16. कांग्रेस सरकार के खिलाफ लाया जाएगा श्वेतपत्र
17. लोकायुक्त को मजबूत बनाया जाएगा.
18. सभी छात्रों को मुफ्त में ग्रेजुएशन तक ऐजुकेशन देने की सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी.
19. बीपीएल महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त सैनिट्री नैपकिन, अन्य महिलाओं को मात्र 1 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.