17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोगड़िया ने उपवास खत्म किया, मोदी को बताया ”बुरा” – बोले, फिर शुरू करेंगे ‘हिंदुत्व की राजनीति”

अहमदाबाद : विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई मांगों को लेकर तीन दिन से चल रहा अपना अनिश्चितकालीन उपवास गुरुवार को खत्म कर दिया और कहा कि वह हिंदुत्ववादी राजनीति के पुनरूद्धार के लिए राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे. तोगड़िया (62) ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर […]

अहमदाबाद : विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई मांगों को लेकर तीन दिन से चल रहा अपना अनिश्चितकालीन उपवास गुरुवार को खत्म कर दिया और कहा कि वह हिंदुत्ववादी राजनीति के पुनरूद्धार के लिए राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे.

तोगड़िया (62) ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अपना उपवास खत्म कर रहे हैं. सर्जन से तेजतर्रार नेता बने तोगड़िया ने धर्म गुरुओं से फलों का जूस पीकर अपना उपवास तोड़ा. अखिलेश्वर दास महाराज के नेतृत्व में धार्मिक नेताओं ने उनसे उपवास खत्म करने का अनुरोध किया था.

पिछले हफ्ते अपने नामित उम्मीदवार के संगठन चुनावों में हारने के बाद तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद छोड़ दी थी. राम मंदिर के निर्माण , अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने , कश्मीर में हिंदुओं को फिर से बसाने और संविधान की धारा 370 को रद्द किये जाने की मांगों को लेकर उन्होंने मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया था.

तोगड़िया ने संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि वे भी अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही बुरे साबित हुये और अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे.

उन्होंने कहा कि वह 100 करोड़ हिंदुओं के मुद्दों और हिंदुत्ववादी राजनीति को फिर से जिंदा करने के लिये राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करेंगे क्योंकि भाजपा सरकार देश के सामने आ रही समस्याओं को पूरा करने में विफल रही है.

उपवास के दौरान तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साझा. उन्होंने कहा, अगर हिंदुओं की मांगें नहीं मानी गईं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुओं का कोपभाजन बनना पड़ेगा. तोगड़िया (62) ने आरोप लगाए कि भाजपा और मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करके सौ करोड़ हिंदुओं का विश्वास तोड़ा है.

* तोगड़िया का भाजपा पर निशाना

पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपने अनिश्चितकालीन उपवास के दूसरे दिन नरेन्द्र मोदी सरकार से भाजपा के राम मंदिर , सामान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को लेकर किये गये वादे को पूरा करने को कहा.

तोगड़िया ने कहा कि भाजपा का लोकसभा में बहुमत है. ऐसे में पार्टी की सरकार को अयोध्या मंदिर , सामान नागरिक संहिता और धारा 370 को लेकर जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का सम्मान करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें…

क्या प्रवीण तोगड़िया भाजपा को गुजरात में 99 के फेर में डालने की कीमत चुका रहे हैं?

भाजपा को सामान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर से जुड़ी धारा 370 और 35 ए खत्म करके कम से कम श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इच्छाओं का सम्मान करना चाहिए.

तोगड़िया ने आयेध्या मंदिर मुद्दे से निपटने के तरीके को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया और सवाल किया कि अगर उच्चतम न्यायालय मस्जिद के पक्ष में अपना फैसला सुनाती है तो पार्टी क्या करेगी.

इसे भी पढ़ें…

तोगड़िया बीजेपी से ‘अनबन’ की क़ीमत तो नहीं चुका रहे?

उन्होंने कहा , स्वामित्व के हक की लड़ाई में अदालतें आमतौर पर केवल एक पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाती है। भूमि ( अयोध्या में ) का विभाजन ( विवादित ) नहीं हो सकता.

उन्होंने सवाल किया कि अगर मस्जिद के पक्ष में फैसला सुनाया जाता है तो राम मंदिर का निर्माण कहां किया जाएगा. तोगड़िया ने यह भी कहा कि मोदी सरकार गोहत्या पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध के लिए एक कानून बनाये.

* तोगड़िया को शिवसेना का मिला साथ

उपवास में बैठे तोगड़िया को शिवसेना का साथ मिला. तोगड़िया के उपवास को समर्थन देने के लिए शिवसेना का 20 सदस्‍यों वाला शिष्‍टमंडल राजस्‍थान पहुंचा था. दावा किया गया था कि तोगड़िया को शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने समर्थन देने की घोषणा की थी.

मालूम हो तोगड़िया ने संगठन के अहम चुनाव में अपने प्रत्याशी राघव रेड्डी के हार जाने के बाद पिछले सप्ताह विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें…

बोले प्रवीण तोगड़िया- …तो मैं 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के साथ नहीं रहूंगा खड़ा

बेबाक बोलने वाले प्रवीण तोगड़िया जिनके बयान खूब विवादों में रहे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel