नयी दिल्ली : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के उसपर बयान पर उनकी तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने संसद को बाधित करने के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया था. उन्होंने कठोर शब्दों में कहा कि यह शर्मनाक है कि मंत्री इस तरह का झूठ संसद में बोल रहे हैं. सोनिया गांधी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में उक्त बातें कहीं.
Advertisement
संसद को बाधित करने के आरोपों पर भड़कीं सोनिया, कहा – शर्मनाक सदन में झूठ बोल रहे हैं अनंत कुमार
नयी दिल्ली : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के उसपर बयान पर उनकी तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने संसद को बाधित करने के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया था. उन्होंने कठोर शब्दों में कहा कि यह शर्मनाक है कि मंत्री इस तरह का झूठ संसद में बोल […]
अनंत कुमार ने विपक्ष पर संसद का कार्य बाधित करने का आरोप लगाया और उन्होंने बार-बार सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम अपने आरोपों के दौरान लिया. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस पूरे धैर्य के साथ संसद में बैठती है और सुनती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार और उनके साथी हैं, जो संसद को चलने नहीं देते हैं.
इस बार संसद का बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया है. संसद के दोनों सदन में 23 दिनों तक व्यवस्थित तरीके से कामकाज नहीं हो पाया है.
कल केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने संसद में कहा था कि उनके सांसद उन दिनों की वेतन और भत्ता नहीं लेंगे जिस दिन संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गयी.
अनंत कुमार ने सदन बाधित करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया था और कहा था कि कांग्रेस पार्टी संसद में काम नहीं होने देती और महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास ड्रामा करती है.
यह भी पढ़ें :-
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर : आखिर अब कैसे राजनीतिक विमर्श के केंद्र में आये?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement