नयी दिल्ली : राज्यसभा के दो नये सदस्यों ने आज उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की. सदन की बैठक शुरू होने पर आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य वी प्रभाकर रेड्डी ने अंग्रेजी में शपथ ली. उनके बाद कर्नाटक से निर्वाचित कांग्रेस के सईद नासिर हुसैन ने भी अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की. सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों का सदन में स्वागत करते हुये उन्हें बधाई दी.
सदस्यों ने मेजें थपथपाकर नये सदस्यों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 58 निर्वाचित सदस्यों में से 41 ने मंगलवार को, 12 सदस्यों ने बुधवार को शपथ ली थी पुनर्निर्वाचित हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली और दो अन्य सदस्यों को अभी शपथ लेना बाकी है। जेटली उत्तर प्रदेश से पुनर्निर्वाचित हुये हैं।