12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 विधायकों की सदस्यता जाने के बाद चुनावी तैयारी में आम आदमी पार्टी, सिसोदिया ने लिखा भावुक पत्र

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के 20 विधायकों की सदस्यता लाभ के पद मामले में राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंदद्वारा रद्द कर दिये जाने के बाद आम आदमीपार्टी के दूसरे सबसेबड़ेनेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों को एक भावुक पत्र लिखा है.इसपत्र में उन्होंने आरोप लगायाहैकि ये लोग अरविंद केजरीवालसरकार को काम नहीं करने […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के 20 विधायकों की सदस्यता लाभ के पद मामले में राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंदद्वारा रद्द कर दिये जाने के बाद आम आदमीपार्टी के दूसरे सबसेबड़ेनेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों को एक भावुक पत्र लिखा है.इसपत्र में उन्होंने आरोप लगायाहैकि ये लोग अरविंद केजरीवालसरकार को काम नहीं करने देना चाहते हैं,इसलिए ऐसा कियागया है.इसपत्र के माध्यम सेसिसोदियाजनता को लुभानाभी चाहतेहैं औरचुनावीफायदे के लिए उनकी सहानुभूति भी बटोरना चाहते हैं. मनीष सिसोदियाकेपत्र को शीर्षकदिया गया है – इन्होंनेआम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को बर्खास्त कर दिया. मनीष सिसोदिया ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.

मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि मेरे प्यारे दिल्लीवासी आज इस खुले पत्र के माध्यम से मैं आपसे बात करना चाहता हूं. मन दु:खी है. पर निराश नहीं हूं. क्याेंकि मुझे आप पर भरोसा है. दिल्ली के और देश के लोग मेरी आशा हैं.

सिसोदिया ने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि किस तरह तीन साल पहले दिल्ली की जनता ने उनकी पार्टी को 70 में 67 सीटों पर जीत दिलाई. इनमें से 20 विधायकों को लाभ के पद मामले में बरर्खास्त कर दिया गया.

यह खबर भी पढ़ें :

AAP के समर्थन में उतरे भाजपा नेता यशवंत सिन्‍हा, राष्‍ट्रपति के आदेश को बताया तुगलकी फरमान

मनीष सिसाेदिया ने पत्र में यह बताने का प्रयास किया है कि इन विधायकों को क्यों संसदीय सचिव बनाया गया था? उन्होंने लिखा है कि हमने जिन 20 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था उन्हें अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गयी थीं. कोई विधायक स्कूल जाकर देखता था कि टीचर आए हैं या नहीं, कोई सरकारी स्कूल जाकर देखता था तो कोई मोहल्ला क्लीनिक की जिम्मेवारी संभालता था और आवश्यकता पड़ने पर जरूरी कदम उठाता था.

मनीष सिसोदिया के पत्र के मुताबिक, इनमें से किसी को सरकारी गाड़ी नहीं दी गयी, किसी को कोई बंगला नहीं दिया गया और न ही एक नया पैसा तनख्वाह के रूप में दिया गया. उन्हें कुछ नहीं दिया गया और वे सभी अपने पैसे खर्च करके ये काम करते थे, जो आंदोलन से आये थे. ऐसे में इनका पद लाभ का पद कैसे हो गया?

मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है और 20 विधायकों को सुनवाई के बिना बर्खास्त कर दिया गया, जबकि 23 जून को पत्र लिख कर चुनाव आयोग ने इन्हें कहा था किआपको सुनवाई की तारीख दी जाएगी.

आप नेता ने भाजपा सरकार पर अरविंद केजरीवाल पर सीबीआइ रेड करवाने और परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने केजरीवाल सरकार की 400 फाइलों की जांच करने का उल्लेख किया है. उन्होंने लिखा है कि 18 विधायकों को झूठे मुकदमे में गिरफ्तार किया गया, जब कोर्ट पेशी हुई तो सबको छोड़ दिया गया.

यह खबर भी पढ़ें :

हमें नहीं पता राष्ट्रपति ने हमलोगों की सदस्यता खत्म करने का फैसला स्वयं लिया या दबाव में : अलका लांबा

मनीष सिसोदिया ने पत्र में दिल्ली सरकार के कामकाज का उल्लेख किया है और कहा है कि हमने 309 कालोनियों में पाइप बिछा कर घर-घर पानी पहुंचाया, सरकारी स्कूलों का कायापलट किया, प्राइवेट स्कूलों की बढ़ी फीस वापस दिलवाई, मोहल्ला क्लीनिक बनाया, सभी अस्पतालों में दवा व टेस्ट मुफ्त कर दिये, बिजली की कीमत नहीं बढ़ने दी, कई कॉलोनियों में गली और नली बनवाया. उन्होंने उन कामों का उल्लेख किया है जो अगले दो सालों में अरविंद केजरीवाल सरकार करने वाली है, लेकिन अब चुनाव आचार संहिता लगने पर उसमें दिक्कत आने का उन्होंने उल्लेख किया है और लिखा है कि इसमें जनता के पैसे की बर्बादी होगी.

मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि अब 20 सीटों पर चुनाव होगा और फिर लोकसभा चुनाव आ जाएगा और उसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव. ऐसे में दिल्ली का विकास कार्य प्रभावित होगा. उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या यह गंदी राजनीति नहीं है क्या दिल्ली को इस तरह चुनावों में धकेलना ठीक है? क्या दिल्ली के सारे विकास कार्यों को दो साल तक ठप करना सही है? क्या इस तरह गैर संवैधानिक और गैर कानूनी तरीके से अपने चुने हुए विधायकों को बर्खास्त करना सही है. उन्होंने अंत में लिखा है कि मुझे आपसे उम्मीद है कि आप जरूर सही और असरदार जवाब देंगे.

यह खबर भी पढ़ें :

डार्विन थ्योरी पर मंत्री सत्यपाल सिंह के बयान पर बवाल, किरण मजूमदार शॉ ने पढ़ाया पाठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें