12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के फिल्म देखने पर बवाल क्यों, हार का गम कम करने अटल-आडवाणी भी जाते थे फिल्म देखने

नय दिल्ली : काफी मेहनत के बावजूद गुजरात चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उसी शाम फिल्म देखने पर बवाल मच गया है. इस पर सोशल मीडिया वार जारी है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के फिल्म देखने पर चुटकी ले रही हैऔर कह रही है कि जब उन्हें हार […]

नय दिल्ली : काफी मेहनत के बावजूद गुजरात चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उसी शाम फिल्म देखने पर बवाल मच गया है. इस पर सोशल मीडिया वार जारी है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के फिल्म देखने पर चुटकी ले रही हैऔर कह रही है कि जब उन्हें हार की समीक्षा करनी चाहिए तब वे फिल्म देखने जा रहे हैं. लेकिन, सच ये है कि जो भाजपा आज उन पर हमले कर रही है उसके मुख्य शिल्पकार अटल-आडवाणी भी कई बार ऐसी ही परिस्थिति में फिल्में देखने जाते थे. भाजपा के कटाक्ष भरे हमले पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी का बचाव किया है. राहुल गांधी के फिल्म देखने पर भले जो बवाल हो, लेकिन भारतीय राजनीति में फिल्में देखने का चलन पुराना है और हार मिलने पर तो और अधिक, ताकि गम को भुलाया जा सके, नहीं तो कम से कम हल्का किया जा सके. भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी भी फिल्म देखने के शौकीन थे. दरअसल, राहुल गांधी के फिल्म देखने पर बवाल तब शुरू हुआ जब एक अंगरेजी टीवी चैनल टाइम्स नाउ ने खबर दी किराहुल गांधीगुजरातचुनाव परिणाम के बाद अपने करीबी दोस्त के साथ हॉलीवुड फिल्म स्टार वॉर देखने गये थे.

लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार अपने भाषण में जनसंघ के दिनों के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा था कि जब उस दौर में हम चुनाव हार जाते थे, तो अक्सर अटलजी कहते थे – लालजी चलिए फिल्म देख कर आते हैं. उस दौर में दोनों नेता अक्सर दिल्ली के कनाॅट प्लेस के रीगल सिनेमा में फिल्में देखने के लिए जाते थे. भाजपा के वयोवृद्ध नेता और भाजपा के मुख्य शिल्पकार रहे लालकृष्ण आडवाणी फिल्मों, कला, संस्कृति व साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं और उन्हें इनकी जबरदस्त जानकारी है.60-70 के दशक में जब भारतीय राजनीति में इंदिरागांधी गांधी का दबादबा था और उस दौर में अटल-आडवाणी जनसंघ की जड़ें मजबूत करने के लिए काम कर रहे थे, तो उन्हें अक्सर चुनाव में हार का सामना करना पड़ता, फिर भी वे राजनीतिक संघर्ष में लगे रहते थे.

दरअसल, राहुल गांधी के फिल्म देखने पर भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि कांग्रेस न सिर्फ गुजरात हारी, बल्कि हिमाचल प्रदेश जहां उसकी सरकार था वहां भी हार गयी, ऐसे समय में इसके कारणों की समीक्षा करने के बजाय राहुल गांधी फिल्म देखने निकल गये. भाजपा की इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी केनेता नरेश अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह व्यक्ति का निजी मामला है. उन्होंने कहा है कि क्या उस दिन कोई सुहागरात मना ले तो उस पर भी सवाल पूछा जायेगा. उन्होंने इसे भाजपा की छोटी मानसिकता बताया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel