नय दिल्ली : काफी मेहनत के बावजूद गुजरात चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उसी शाम फिल्म देखने पर बवाल मच गया है. इस पर सोशल मीडिया वार जारी है. भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के फिल्म देखने पर चुटकी ले रही हैऔर कह रही है कि जब उन्हें हार की समीक्षा करनी चाहिए तब वे फिल्म देखने जा रहे हैं. लेकिन, सच ये है कि जो भाजपा आज उन पर हमले कर रही है उसके मुख्य शिल्पकार अटल-आडवाणी भी कई बार ऐसी ही परिस्थिति में फिल्में देखने जाते थे. भाजपा के कटाक्ष भरे हमले पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी का बचाव किया है. राहुल गांधी के फिल्म देखने पर भले जो बवाल हो, लेकिन भारतीय राजनीति में फिल्में देखने का चलन पुराना है और हार मिलने पर तो और अधिक, ताकि गम को भुलाया जा सके, नहीं तो कम से कम हल्का किया जा सके. भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी भी फिल्म देखने के शौकीन थे. दरअसल, राहुल गांधी के फिल्म देखने पर बवाल तब शुरू हुआ जब एक अंगरेजी टीवी चैनल टाइम्स नाउ ने खबर दी किराहुल गांधीगुजरातचुनाव परिणाम के बाद अपने करीबी दोस्त के साथ हॉलीवुड फिल्म स्टार वॉर देखने गये थे.
Why is BJP so narrow minded? It pertains to one's personal life. Now if someone had their 'suhaag-raat' that day, they will say 'ye suhaag-raat kyu mana raha hai?': Naresh Agrawal, SP on question about Rahul Gandhi watching a movie on #GujaratElection result day. pic.twitter.com/uNIgtilBvx
— ANI (@ANI) December 20, 2017
लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार अपने भाषण में जनसंघ के दिनों के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा था कि जब उस दौर में हम चुनाव हार जाते थे, तो अक्सर अटलजी कहते थे – लालजी चलिए फिल्म देख कर आते हैं. उस दौर में दोनों नेता अक्सर दिल्ली के कनाॅट प्लेस के रीगल सिनेमा में फिल्में देखने के लिए जाते थे. भाजपा के वयोवृद्ध नेता और भाजपा के मुख्य शिल्पकार रहे लालकृष्ण आडवाणी फिल्मों, कला, संस्कृति व साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं और उन्हें इनकी जबरदस्त जानकारी है.60-70 के दशक में जब भारतीय राजनीति में इंदिरागांधी गांधी का दबादबा था और उस दौर में अटल-आडवाणी जनसंघ की जड़ें मजबूत करने के लिए काम कर रहे थे, तो उन्हें अक्सर चुनाव में हार का सामना करना पड़ता, फिर भी वे राजनीतिक संघर्ष में लगे रहते थे.
दरअसल, राहुल गांधी के फिल्म देखने पर भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि कांग्रेस न सिर्फ गुजरात हारी, बल्कि हिमाचल प्रदेश जहां उसकी सरकार था वहां भी हार गयी, ऐसे समय में इसके कारणों की समीक्षा करने के बजाय राहुल गांधी फिल्म देखने निकल गये. भाजपा की इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी केनेता नरेश अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह व्यक्ति का निजी मामला है. उन्होंने कहा है कि क्या उस दिन कोई सुहागरात मना ले तो उस पर भी सवाल पूछा जायेगा. उन्होंने इसे भाजपा की छोटी मानसिकता बताया है.