नयी दिल्ली : टैक्स चोरी मामले में पनामा पेपर के खुलासे के सिलसिले में आयकर विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर में 25 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग की टीम ने मेटल, खाद्य प्रसंस्करण, वित्तीय सेवा और टायर के कारोबार में शामिल तीन व्यापारिक समूहों पर छापेमारी में 4 करोड़ कैश और ज्वेलरी अपने कब्जे में ले लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद में जारी छापेमारी में करीब चार करोड़ नकद और गहने जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान जांच अधिकारियों ने कई दस्तावेज, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और सीडी भी अपने कब्जे में ले लिया. इन कारोबारी घरानों का नाम पनामा पेपर्स में सामने आया था. इन पर अपने वास्तविक टर्नओवर और आमदनी की जानकारी को छुपाने का आरोप है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल ही में कहा था कि पनामा पेपर्स मामले में 792 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है और इसकी जांच तेज गति से चल रही है. एक साल पहले वाशिंगटन स्थिति इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने पनामा पेपर्स का खुलासा किया था.