Rain Alert: मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद कोहरे में कमी आएगी. बिहार में 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना नजर आ रही है. 2 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. वहीं सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है.
राजस्थान में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि एक से तीन जनवरी के दौरान राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में घना से बेहद घना कोहरा छा सकता है.
पश्चिम बंगाल में कड़ाके की ठंड जारी
पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बुधवार को कड़ाके की ठंड का असर बना रहा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उप-हिमालयी जिलों में अगले एक सप्ताह तक ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है. वीकेंड के दौरान राज्य के उप-हिमालयी जिलों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है. विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन दार्जीलिंग जिले के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Delhi Weather : 1 जनवरी को दिल्ली में होगी बारिश, जानें अगले 4 दिन कैसा रहने वाला है मौसम
झारखंड में कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत में एक बार फिर लगातार बर्फबारी हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे झारखंड भी फिर से कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं 31 दिसंबर को रांची, गुमला, लोहरदगा और खूंटी में शीतलहर चल सकती है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
यहां भी बारिश के आसार
विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है.

