19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Painkiller Nimesulide: सरकार ने दर्द निवारक निमेसुलाइड युक्त दवा के निर्माण पर लगाई रोक, बिक्री पर भी बैन

Painkiller Nimesulide: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दर्द निवारक निमेसुलाइड युक्त दवा के निर्माण पर रोक लगा दी है. इस लोकप्रिय दर्द निवारक दवा के 100 mg से ज्यादा वाले सभी ओरल फॉर्मूलेशन की बिक्री पर भी रोक लगा दी है.

Painkiller Nimesulide: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरों का हवाला देते हुए, लोकप्रिय दर्द निवारक दवा निमेसुलाइड युक्त 100 मिलीग्राम से अधिक की सभी गोलियों के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिसूचना में कहा गया कि यह निर्णय भारत की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) की सिफारिश के बाद लिया गया है.

सरकार ने निमेसुलाइड पर क्यों लगाई रोक?

मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, सरकार का मानना है कि दवा का सेवन मनुष्यों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. दवा के सुरक्षित विकल्प भी उपलब्ध हैं. इसमें कहा गया है कि मानव उपयोग के लिए देश में इस दवा के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाना जनहित में आवश्यक और उचित है. सरकार ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम, 1940 की धारा 26ए द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से इस दवा के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है. 

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel