28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली : डिप्टी कमिश्नर ने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया न्यूड फोटो, मचा हंगामा

नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदारा जोन के डिप्टी कमिश्वनर अतीक अहमद ने नगर निगम के पार्षद के व्हाट्सएप ग्रुप पर न्यूड फोटो शेयर कर दिया. इसके बाद यह मामला इतना तूल पकड़ा कि थाने में इसे लेकर दो शिकायत दर्ज करवाया गया है. शाहदरा जोन में विकास के कामों के रिव्यू […]

नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदारा जोन के डिप्टी कमिश्वनर अतीक अहमद ने नगर निगम के पार्षद के व्हाट्सएप ग्रुप पर न्यूड फोटो शेयर कर दिया. इसके बाद यह मामला इतना तूल पकड़ा कि थाने में इसे लेकर दो शिकायत दर्ज करवाया गया है. शाहदरा जोन में विकास के कामों के रिव्यू और सूचनाओं के लिए अतीक अहमद ने वार्ड्स कमेटी शाहदरा (एस) नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है. इसमें करीब 50 सदस्य हैं. जिनमें जोन के सभी निगम पार्षद और अधिकारी शामिल हैं.

राकेश अस्थाना बने सीबीआई के विशेष निदेशक

इस व्हाट्सएप ग्रुप में 12 महिला सदस्य भी है. रात के करीब 12.05 मिनट में फोटो शेयर की गयी. डिप्टी कमिश्नर के इस कृत्य को लेकर पार्षद गुंजन गुप्ता और हिमांशी पांडे ने डीसी के खिलाफ थाने में दो अलग – अलग शिकायत दर्ज करायी.
डीसी ने कहा – डिलीट कर रहा था गलती से चला गया
घटना को लेकर जब डीसी अतीक अहमद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा "रात को मुझे किसी ने यह पोस्ट भेजी थी, फोटो डिलीट कर रहा था, फोन हैंग हो गया, पता नहीं कैसे यह ग्रुप में चली गई. इसके लिए मैंने रात को ही ग्रुप के सभी सदस्यों से माफी मांग ली थी.
पार्षद के शिकायत पर जांच शुरू
पार्षद गुंजन की शिकायत पर आनंद विहार थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पार्षद से ग्रुप के फोटो मांगे हैं। हिमांशी पांडे ने भी शकरपुर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि अगर क्लास वन या आईएएस अफसर किसी सोशल साइट पर अश्लील पोस्ट करता है तो यह और भी आपत्तिजनक और आचरण के साथ सर्विस रूल का वॉयलेशन है.
सदन में उठेगा मामला
पार्षद गुंजन गुप्ता ने बताया कि खुद डीसी अतीक अहमद ने ‘वाड्र्स कमेटी शाहदरा’ के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रुप में कई महिला पार्षद और अधिकारी शामिल हैं. बावजूद इसके उन्होंने ग्रुप में इस प्रकार की सामग्री डाली है. डीसी अतीक अहमद ने एक न्यूड फोटो इस ग्रुप में डाला. जिसके बाद किशन कुंज से निगम पार्षद हिमांशी पांडे ने इसका विरोध किया तो डीसी की ओर से ग्रुप में लिखा गया.वे इस मैसेज को डिलीट कर रहे थे, लेकिन गलती से यह मैसेज फॉरवर्ड हो गया. पार्षद गुंजन गुप्ता ने बताया कि वे इस मामले को सोमवार को सदन में उठाएंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें