नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ 2014 में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने वाले अजय कुमार अग्रवाल ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी देना वाला एक पत्र मिला है. सुप्रीम कोर्ट के वकील अग्रवाल ने कहा कि उन्हें शुक्रवार अपराह्न हाथ से लिखा धमकी भरा पत्र मिला था. इसके बाद उन्होंने हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
इसे भी पढ़ेंः अब सोनिया की है इंदिरा की रायबरेली
सुप्रीम कोर्ट के वकील अग्रवाल ने कहा कि हिंदी में लिखे इस पत्र में मेरे और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ बहुत ही खराब और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. पत्र लिखने वाले ने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी है. अग्रवाल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 1,73,721 वोट हासिल किये थे. सोनिया गांधी ने उन्हें लगभग तीन लाख 52 हजार मतों के अंतर से हराया था.
पत्र को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली स्थित जंगपुरा एक्सटेंशन में अग्रवाल के आवास-सह-कार्यालय पर भेजा गया था. इस पत्र को शुक्रवार के अपराह्न लगभग एक बजे उनके कार्यालय के स्टॉफ सदस्यों में से एक ने प्राप्त किया था. पुलिस ने बताया कि आपराधिक धमकी देने का एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.