21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जानें कैसे बीती गुरमीत राम रहीम की जेल में पहली रात, सुबह नाश्‍ता लेकर पहुंची बेटी

undefined चंडीगढ़ : विशेष सीबीआइ अदालत ने स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को 2002 के बलात्कार के एक मामले में शुक्रवार को दोषी करार दिया, जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा में उनके समर्थकों ने व्यापक हिंसा और आगजनी की और प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने गोली चलायी. हिंसा में 30 लोगों […]

undefined

चंडीगढ़ : विशेष सीबीआइ अदालत ने स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को 2002 के बलात्कार के एक मामले में शुक्रवार को दोषी करार दिया, जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा में उनके समर्थकों ने व्यापक हिंसा और आगजनी की और प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने गोली चलायी. हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गये. दोषी करार दिये जाने के बाद पुलिस उन्हें रोहतक जेल ले गयी जहां उनकी रात बीती.

जेल अधिकारियों का कहना है कि बीते तीन दशकों में लग्जरी जीवन जीने का आदी हो चुके राम रहीम को रातभर जेल में नींद नहीं आयी. उनकी शनिवार को मेडिकल जांच होगी. डेरा प्रमुख को जिस जेल में रखा गया है, वहां भारी सुरक्षा-व्यवस्था है. वहीं हरियाणा के डीजी (जेल) केपी सिंह ने उन खबरों का खंडन किया है कि राम रहीम सिंह को जेल में वीआइपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि जिस सेल में वह हैं, उसमें एसी नहीं है.

IN PICS गुरमीत राम रहीम मामला: पढ़ें अबतक क्या-क्या हुआ हिंसा के दौरान, कितनों की गयी जान

एनबीटी की खबर की मानें तो, गुरमीत राम रहीम सिंह की बेटी शनिवार को जेल में नाश्‍ता लेकर पहुंची है. डेरा प्रमुख को जेल का खाना नहीं पसंद आया तो आधी रात को बाहर से खाने का इंतजाम किया गया. इधर , डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय वाले सिरसा में स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा करते हुए पुलिस ने कहा है कि पिछली रात से जिले में हिंसा की कोई खबर नहीं है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कि बीती रात से हिंसा की कोई खबर नहीं है. कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. शुक्रवार रात कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेना ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला था. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए हुए हैं. इसके चलते सामान्य जनजीवन थम सा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें