10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE Panchkula : पंजाब-हरियाणा-दिल्ली में डेरा समर्थकों की हिंसा, 18 की मौत, 200 घायल, दिल्ली में ट्रेन-बसों में आग, हरियाणा में 1000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

6.52 : हम डेरा समर्थकों से अपील करते हैं कि वे कानून-व्यवस्था को बरकरार रखते हुए शांति बनाये रखें. कानून व्यवस्था को बनाये रखना उनकी जिम्मेदारी है: राम निवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा 6.51 : प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गयी है. हमारे पास वीडियो फुटेज मौजूद हैं. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी: […]

6.52 : हम डेरा समर्थकों से अपील करते हैं कि वे कानून-व्यवस्था को बरकरार रखते हुए शांति बनाये रखें. कानून व्यवस्था को बनाये रखना उनकी जिम्मेदारी है: राम निवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा

6.51 : प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली गयी है. हमारे पास वीडियो फुटेज मौजूद हैं. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी: राम निवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा

6.50 : हिंसक प्रदर्शन में मीडियाकर्मियों और उनकी संपत्ति के हुए नुकसान का सरकार भरपाई करेगी : राम निवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा

6.45 : दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग के दौरान 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया: मधुर वर्मा, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता

6.44 : डेरा समर्थकों की हिंसा को देखते हुए पंजाब सरकार ने केंद्र से अन्य सुरक्षा बलों की मांग की

6.44 : डेरा समर्थकों की हिंसा में कुल 18 मरे, पंचकूला में 17 और सिरसा में एक की मौत : टीवी मीडिया की खबर

6.43 : दिल्ली में फिलहाल किसी तरह का प्रदर्शन नहीं है, हालात काबू में हैं: मधुर वर्मा, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता

6.39 : उत्तर प्रदेश के शामली में भी धारा 144 लागू

6.35 : हरियाणा और पंजाब में डेरा समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बागपत में धारा 144 लागू

6.34 : हरियाणा के डीजीपी से बात की है. राज्य के हालात नियंत्रण में हैं: राजीव महर्षि, केंद्रीय गृह सचिव

6.32 : कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. अपराधियों और प्रदर्शनकारियों की अफवाहों पर ध्यान न दें: हरियाणा मुख्यमंत्री

6.30 : कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी: मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा

6.29 : पंचकूला में 1000 हिंस प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार: मोहम्मद अकील, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हरियाणा

6.25: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को रोहतक के सुनरिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रखा गया, हेलिकॉप्टर से की जा रही निगरानी

6.19 : पंचकूला में हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है. राम रहीम के समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन में कमी आयी है. शांति बहाल करने का प्रयास जारी: बीएस संधु, डीजीपी, हरियाणा

6.18 : पंचकूला में मरने वालों की संख्या बढ़ी, राम रहीम के समर्थकों की हिंसा में 17 की मौत, 200 घायल

6.15 : अदालत के फैसले के बाद सिरसा में जारी है हिंसा

6.12: हरियाणा के सिरसा में राम रहीम के दोषी करार दिये जाने के बाद सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया.

6.10: डेरा सच्चा सौदा मानवता की भलाई के लिए है. सभी शांति बनाये रखें : दिलबर इंसान, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा

6.08: हमारे साथ अन्याय हुआ है. हमारे साथ वही हुआ है, जो अन्य गुरुओं के साथ हुआ है. हम इसके खिलाफ अपील करेंगे: डेरा सच्चा सौदा प्रवक्ता

6.05: सभी सरकारी अधिकारियों को पंचकूला में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ानी चाहिए: हाईकोर्ट

6.00ः पंचुकूला के सेक्टर-6 में सुरक्षा आैर अस्पतालों की संख्या बढ़ायी गयी, मरने वालों की संख्या 12 आैर 100 लोग घायल

5.57ः दिल्ली में डेरा समर्थकों की हिंसा के बाद भाजपा के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ायी गयी

5.52ः राम रहीम की संपत्ति जब्त कर की हिंसा में हुए नुकसान की भरपायी की जायेः हार्इकोर्ट

5.51ः डेरा समर्थकों ने दिल्ली के नंदनगरी के पास मंडोली में दो बसें आग के हवाले किया

5.50ः पंचकूला में हेलिकाॅप्टर आैर ड्राॅन से हिंसा का किया जा रहा सर्वे

5.45ः पंजाब के मनसा में डेरा समर्थकों ने आयकर विभाग के दफ्तर को आग के हवाले किया

5.40 ः पंचकूला की हिंसा में 12 लोगों की मौत

5.30ः दिल्ली तक पहुंची हिंसा की आग, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस की दो खाली डिब्बों को आग के हवाले कर दिया गया.

5.26ः हिंसक हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के समर्थक, मीडिया के आेवी वैन पर किया हमला

5.25ः पंचकूला में सीबीआर्इ की विशेष अदालत के सामने रेप केस के आरोपी बाबा राम रहीम के समर्थकों की हिंसा के मद्देनजर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी हैः नीरज शर्मा, उत्तरी रेलवे के प्रवक्त

5.13: राजनाथ सिंह स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं, शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवार्इ की जायेगीः मुख्यमंत्री खट्टर

5.10 : अबतक पंचकूला हिंसा में 10 की मौत

4.59 : पंजाब के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी.

4.56 : पीएमओ ने हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी

4.53 : रोहतक जेल के पास एक किलोमीटर की रेडियस में सीआईएसएफ के जवान तैनात

4.40 : पंचकूला और सिरसा में समर्थकों का हंगाम बढ़ता जा रहा है. जीवन बीमा निगम इमारत में आगजनी

4.38 : उत्तर प्रदेश में प्रशासन चौकस, किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी.

4.32 : मानसा में इनकम टैक्स आफिस में आग लगायी गयी

4.30 : पंचकूला में कर्फ्यू लगाया गया

4,15 : पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठी चार्ज

4.11 : पंचकूला में दो लोगों के मरने की खबर

4.06 : 100 से अधिक गाड़ियां फूंकी गयीं. टाइम्स नाउ का ओबी वैन फूंका गया

4.03 : भीड़ ने दफ्तरों के बाहर लगी गाड़ियों को फूंका

4.01 : पंजाब-हरियाण में समर्थकों का बवाल

4.00 : उत्तराखंड और दिल्ली में हाई अलर्ट

3.58 : शिमला हाइवे पर भीड़ ने कई गाड़ियां तोड़ीं

3.51 : पंजाब के कई भटिंडा, फिरोजपुर और मनसा में कर्फ्यू में लगा दिया गया है.

3.48 : गुरमीत राम रहीम रेप के आरोप मेंदोषी करार. समर्थक भड़के, पंजाब मेंदो रेलवे स्टेशन आग के हवाले, मीडिया का ओवी वैन फूंका, पुलिस पर पथराव, पुलिस ने हवाई फायरिंग की.

2:27PM :मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शांति बनाये रखें, जो भी फैसला आयेगा. उससे निपटने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की.

12:44PM: सीबीआई कोर्ट का फैसला दोपहर ढाई बजे आएगा लेकिन उससे पहले हाई कोर्ट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सख्त हिदायत दे डाली है. हाई कोर्ट ने कहा है कि जरूरत पड़े तो हथियारों का इस्तेमाल करने से भी सुरक्षाबल न झिझकें. हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई नेता मामले में दखल देने की कोशिश करता है तो उसपर एफआईआर दर्ज की जा सकती है.

12:41 PM :हरियाणा के आईजी केके राव ने बताया कि पंचकूला में हेलिकॉप्टर के साथ-साथ ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है.

12:01PM: राम रहीम की सरकार से नूरां कुश्ती में जनता बन गयी है बंधक, पढ़ें अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी की राय

11:58AM: पंचकुला में निगरानी रखने के लिए आर्मी की हेलीकॉप्टर तैनात

11:14PM:पिछले चार दिनों से पंचकूला में मौजूद डेरा समर्थकों को बाहर निकालने के लिए हरियाणा पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ मिल कर रात भर अभियान चलाया लेकिन समर्थक टस से मस नहीं हुए. सुरक्षा बलों को स्थिति संभालने में काफी दिक्कतें पेश आ रहीं हैं क्योकि समर्थकों का कहना है कि वे अपनी मर्जी से यहां आए हैं और अदालत का फैसला आने से पहले यहां से हिलेंगे नहीं.

10:20AM :गुरमीत राम रहीम का काफिला गुजरते वक्त उनके समर्थक बेहोश हो गये, उन्हें रोकने के लिए समर्थक जमीन पर लेट गये थे.

10:16AM : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में अदालत का फैसला आने से कई घंटे पहले से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय के पास दुकानें, एटीएम, सिनेमा हॉल और पेट्रोल पंप बंद हैं. विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगाकर सुरक्षा कर्मी कडी नजर रखे हुए हैं. हरियाणा के सिरसा में डेरा मुख्यालय की ओर किसी वाहन को जाने नहीं दिया जा रहा है.

10:15AM :डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आज सुबह पंचकूला के लिए रवाना हुए जहां वह बलात्कार के एक मुकदमे में शहर की सीबीआई अदालत के समक्ष पेश होंगे. चंडीगढ से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेरा मुख्यालय से कडी सुरक्षा के बीच 50 वर्षीय पंथ प्रमुख सुबह नौ बजे पंचकूला के लिए रवाना हुए.

सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह बताया, ‘ ‘वह सिरसा से सडक मार्ग से रवाना हुए. गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को ‘जेड ‘ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, इसके बावजूद वह निजी सुरक्षाकर्मी भी रखते हैं.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा प्रमुख को पंचकूला की सीबीआई अदालत पहुंचने में करीब तीन घंटे का समय लगेगा.

9:15AM:डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर 2002 में यौन उत्पीडन का मामला दर्ज किया था. राम रहीम सिंह द्वारा कथित तौर पर दो साध्वियों के यौन उत्पीड़न को लेकर अनाम चिट्ठियों के सामने आने के बाद अदालत ने यह निर्देश दिया था.

8:56AM:चंडीगढ पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में घुसने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों समेत डेरा के करीब 1.5 लाख अनुयायी पंचकूला में एकत्र हुए हैं.

8:54AM :डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में आज अदालत का फैसला आने से पहले, सिरसा में सेना बुला ली गई है और सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है. पंथ के मुख्यालय के बाहर वरिष्ठ पुलिस कर्मियों ने एक फ्लैग मार्च भी किया.पंचकूला में सीबीआई की अदालत में आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के मामले में फैसला सुनाया जाएगा. वह स्वयं अदालत में उपस्थित होंगे.

8:50AM :डेरा प्रमुख पर आने वाले फैसले को लेकर पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों में 25 अगस्त को अवकाश घोषित किया
8:48AM:सड़क के रास्ते ही सीबीआई कोर्ट जाएंगे राम रहीम. उनके साथ 800 गाड़ियों का काफिला होने की खबर. सिरसा से पंचकूला के बीच है 250 किमी की दूरी
8:11PM: पंचकुला होर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, कोर्ट के बाहर समर्थकों का भीड़ जुटना शुरू
8:03 AM: गुड़गांव और फरीदाबाद में मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप
8:02AM : कानून व्यवस्था के हालात को देखते हुए 74 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है

पंचकुला : दुष्कर्म के आरोपी बाबा राम रहीम को सीबीआई के विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. 28 अगस्त को उसे सजा सुनायी जायेगी. तब तक गुरू राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है. राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद उनके समर्थको उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया है. साथ मीडिया को भी निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस ने पथराव के बाद हवा में फायरिंग की है.

बताया जा रहा है कि सेना के पश्चिमी कमान में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को रखा जायेगा. यह इलाका आर्मी का है, जो कोर्टरूम से मात्र पांच मिनट की दूरी पर है. इसके बाद रात के अंधेरे में डेरा प्रमुख को अंबाला जेल शिफ्ट किया जायेगा. अभी सेना और डीजीपी के बीच बातचीत चल रही है.अब कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी चुनौती राम रहीम के समर्थकों से निपटना है. सरकार ने आर्मी को अलर्ट में रखा है. पंचकुला से सारे समर्थकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम के अंदर सिर्फ आरोपी, वकील और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. 15 साल पुराने इस मामले में फैसले के मद्देनजर हरियाणा को हाइ अलर्ट में रखा गया था.

इस बीच मीडिया के साथ मारपीट की खबर आ रही है. कैमरामेन के साथ बदसलूकी की गयी है. वहीं ओबी वैन पर भी आग के हवाले कर दिया है. उधर पंजाब के रेलवे स्टेशन में आगजनी की खबर सामने आ रही है.पुलिस ने समर्थकों को निकालने के लिए सेना की गाड़ियों को मूव करना शुरू कर दिया है. पूरे पंचकुला को खाली कराने के लिए समर्थकों पर आंसू गैस छोड़े जा रहे हैं. पुलिस की सारी गाड़िया जिमखाना ग्राउंड की ओर जा रही है. हाइवे को पूरी तरह से पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस का ऑपरेशन क्रेकडाउन शुरू हो चुका है.

राम रहीम का पहले मेडिकल चेक कराया जायेगा. माना जा रहा है कि 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनायी जायेगी. सेना की पूरी टुकड़ी राम रहीम की गाड़ी के साथ जायेगी. उधर पुलिस दो तरह की रणनीति बना रही है. सेना के पश्चिमी कमान में गुरमीत राम रहीम को रखा जायेगा.

अदालत के अंदर मात्र सात लोगों को इजाजत दी गयी है.इससे पहले आज सुबह नौ बजे सडक मार्ग से सिरसा से रवाना हुए डेरा प्रमुख दो बजे पंचकूला पहुंच गये थे. फैसले से पहले पंचकूला जिला अदालत के आसपास कडे सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. अदालत के बाहर बडी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.चंडीगढ से करीब 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेरा मुख्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच 50 वर्षीय हाई कोर्ट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सख्त हिदायत दे डाली थी.

हाई कोर्ट ने कहा है कि जरूरत पड़े तो हथियारों का इस्तेमाल करने से भी सुरक्षाबल न झिझकें. हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई नेता मामले में दखल देने की कोशिश करता है तो उसपर एफआईआर दर्ज की जा सकती है. उधर आईबी ने दिल्ली पुलिस को इनपुट दिया है कि अगर फैसला राम रहीम के खिलाफ आता है तो समर्थक प्रदर्शन कर सकते हैं.

बता दें कि दो दिन पहले से ही उनके अनुयायी बड़ी संख्या में चंडीगढ़ से लेकर पंचकुला तक इकट्ठा हो गए हैं. इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से हाईअलर्ट पर है और हरियाणा-पंजाब के कई जगहों पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं. इसे लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सवाल उठाए थे. डेरा समर्थकों के जमा होने पर हाईकोर्ट ने गुरुवार को सख्त लहजे में पूछा कि क्यों न डीजीपी को डिसमिस कर दिया जाए? आखिर कैसे लाखों लोग पंचकूला पहुंचे? प्रदेश में धारा -144 लागू करने का क्या मतलब था. अगर जरूरत हो तो आर्मी को स्टैंड बाय रखा जाए.

बाबा के समर्थकों से अधिकतम सतर्कता के लिए किये गये बड़े उपाय

हरियाणा, पंजाब में धारा 144 के तहत निशेषाज्ञा लागू. लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी.

हरियाणा के सिरसा शहर में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. उसके आसपास के तीन गांव नेजा खेड़ा, शाहपुर बेग और बजेका में रात से हीकर्फ्यूलागू. अर्द्धसैनिक बलों का फ्लैगमार्च जारी.

चौकसी के लिए सेना की टुकड़ियां भी बुलायी गयी हैं.

पंचकुला में जहां फैसला होना है, वहां से डेरा समर्थकों को हटाया गया है. यह कार्रवाई पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट की फटकार के बाद की गयी. इसके लिए बसों का इंतजाम किया गया. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बयान दिया है कि स्थिति नियंत्रण में है. गुरमीत राम रहीम ने भी अपने भक्तों से लौटने की अपील की थी और एक वीडियो संदेश जारी किया था.

50 – वर्षीय डेरा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘ ‘मैंने हमेशा ही कानून का सम्मान किया है. मेरी पीठ में दर्द है लेकिन मैं इसके बावजूद कानून का पालन करुंगा. मैं अदालत जाउंगा. ईश्वर में मेरा पूरा विश्वास है. सबको शांति बनाये रखनी चाहिए. ‘ ‘ डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई ने 2002 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर यौन उत्पीडन का एक मामला दर्ज किया था. अदालत ने यह आदेश तब दिया था. जब राम रहीम सिंह द्वारा दो साध्वियों के कथित यौन उत्पीडन के बारे में अज्ञात पत्र सामने आये थे.

डेरा प्रमुख ने इन आरोपों से इनकार किया है.सिरसा और पंचकुला में सेना बुलाने के अलावा केंद्र ने पंजाब और हरियाणा में अर्द्धसैनिक बलों की 150 टुकड़ी भेजी हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘ ‘केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों को किसी भी स्थिति से निपटने में मदद करने के लिये हर संभव मदद का भरोसा दिया है क्योंकि बडी संख्या में डेरा प्रमुख के अनुयायी पंचकुला पहुंचना शुरू हो गये हैं. ‘ ‘ अधिकारी ने कहा कि पंचकुला, सिरसा, हिसार और अन्य जगहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया जबकि ऐहतियाती कदम के तौर पर कई अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया, खासकर वाट्सऐप समूहों, फेसबुक और ट्विटर पर कड़ी नजर रख रही है और लोगों से अफवाह नहीं फैलाने को कहा है.

पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर की अध्यक्षता में हुई समन्वय समिति की बैठक में मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित रखने का फैसला किया गया.हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने कहा, ‘ ‘मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवा पर पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित चंडीगढ़ में अगले 72 घंटों के लिये तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. ‘ ‘ उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा रही है.

निवास ने कहा कि रेल मंत्रालय से तत्काल चंडीगढ़ की तरफ आने वाली गाड़ियों को दो दिनों के लिये रोकने का अनुरोध किया गया है.उन्होंने कहा कि इसी तरह चंडीगढ और पंचकुला आने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों को पहले ही दो दिन के लिये रोका जा चुका है.उन्होंने कहा कि चंडीगढ के सेक्टर 9 में पंजाब और हरियाणा के लिये संयुक्त नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा, जहां दोनों राज्यों से एक-एक अफसर को बेहतर समन्वय के लिये तैनात किया जायेगा। सभी जिलों में धारा 144 लागू रहेगी.न्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों से डेरा समर्थकों को निकाला जा रहा है. वहीं हरियाणा सरकार ने पंचकुला के सेक्टर-3 में ताउ देवी लाल स्टेडियम परिसर और सिरसा में दलबीर सिंह इनडोर स्टेडियम को विशेष जेल बनाया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें