चंडीगढ़ : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में आज पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष से सेक्टर-26 थाने में पूछताछ की. पूछताछ के बाद विकास को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद डीआर्इजी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कल विकास की कोर्ट में पेशी होगी आैर उसे रिमांड पर लेने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच में उनपर कोर्इ दबाव नहीं बनाया जा रहा है. विकास पर धारा 365 के तहत अपहरण की कोशिश का मामला चलेगा.उस पर आइपीसी की धारा 354डी, 341 व 34के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आज विकास पूछताछ के लिए खुद थाने पहुंचा. पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की. अब उसके ऊपर पीड़ित लड़की के अपहरण की कोशिश करने का मामला चलाया जायेगा. इससे पहले आज सुबह चंडीगढ़ के डीआईजी तेजिंदर लूथरा ने कहा था कि विकास बराला जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि विकास बराला ने हमारे नोटिस को स्वीकार करने से मना कर दिया था, तब हमने उस नोटिस को उसके घर की दीवार पर चिपका दिया था. डीआईजी ने कहाथा कि हम अतिरिक्त सबूत का स्वागत करते हैं, लेकिन घटना के बारे में हमारे पास पर्याप्त सीसीटीवी फुटेज हैं. न्याय के लिए सबकुछ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने जांच के लिए अपना ब्लड सैंपल और यूरिन देने से मना कर दिया है. लेकिन इस तरह का इनकार जांच के दौरान उनके खिलाफ ही जायेगा. वहीं, आरोपी युवक के पिता व हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि कानून सम्मत ढंग से जो भी कार्रवाई हो उनके पुत्र पर की जाये.
#WATCH: Haryana BJP Chief Subhash Barala addresses the media on Chandigarh stalking case https://t.co/sHpgenjh3f
— ANI (@ANI) August 9, 2017

