10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनावः वाईएसआर कांग्रेस ने एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू का समर्थन किया

अमरावतीः वाईएसआर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू के लिए सोमवार की रात अपने समर्थन की पेशकश की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वेंकैया की उम्मीदवारी के बारे में सूचित करने के लिए वाईएसआरसी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को फोन किया था. इसी दौरान जगनमोहन रेड्डी ने शाह […]

अमरावतीः वाईएसआर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू के लिए सोमवार की रात अपने समर्थन की पेशकश की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वेंकैया की उम्मीदवारी के बारे में सूचित करने के लिए वाईएसआरसी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को फोन किया था. इसी दौरान जगनमोहन रेड्डी ने शाह को समर्थन के बारे में अवगत कराया. जगन ने शाह को बताया कि तेलुगू होने के नाते हमलोग वेंकैया नायडू को अपना समर्थन देंगे. हमारी पार्टी का रुख यह रहा है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पदों के चुनाव निर्विरोध हों. इसलिए हमलोग उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देंगे.

इसे भी पढ़ेंः उपराष्‍ट्रपति चुनाव : विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्‍ण गांधी के बारे में जानिए दस खास बातें

पार्टी ने सोमवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में भी मतदान किया. वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के चयन की प्रशंसा की.

चंद्रबाबू ने बयान दिया कि उनके अपार राजनैतिक अनुभव को देखते हुए वेंकैया उपराष्ट्रपति पद के लिए बिल्कुल सक्षम उम्मीदवार हैं. मेरी ओर से उन्हें हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू को फोन कर दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिये वेंकैया के बतौर राजग उम्मीदवार चुने जाने के बारे में सूचित किया था.

सीएमओ की ओर जारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री से कहे गये प्रधानमंत्री के शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि इस चुनाव में वेंकैया की जीत की जिम्मेदारी आपको (चंद्रबाबू को) उठानी है. चंद्रबाबू ने वेंकैया को फोन कर उन्हें बधाई दी.

नायडू ने केंद्रीय मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. भाजपा संसदीय बोर्ड ने एक बैठक में नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना. इस पद पर उनका चुना जाना लगभग तय है. एक सूत्र ने बताया कि नायडू ने इस्तीफा दे दिया है. उनके पास सूचना एवं प्रसारण और आवासीय एवं शहरी मामलों के दो मंत्रालय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें