नयी दिल्ली : कुछ ही दिन पहले की बात है. एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की अटकलों के बीच जब वेंकैया नायडू का नाम उछला तो उन्होंने पत्रकारों से हंसते हुए कहा था- मैं उषापति बनकर खुश हूं. राष्ट्रपति अथवा उपराष्ट्रपति पद की मुझे लालसा नहीं है. दरअसल उषा, वेंकैया नायडू की पत्नी का नाम है.
बीफ बैन पर वेंकैया नायडू बोले – मैं खुद मांसाहारी, भाजपा किसी को शाकाहारी नहीं बनाना चाहती
वेंकैया राजनीतिक हलकों में अपने मजाकिया लहजे के लिए मशहूर हैं. वेंकैया नायडू एक किसान परिवार से आते हैं और 70 के दशक से सक्रिय राजनीति में हैं. भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए उनके नाम का एलान करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वेंकैया नायडू भाजपा के सभी पदों पर रहे हैं. करीब 25 वार्षों से वे संसद के सदस्य हैं. 29 साल में वे पहली बार विधायक बने थे.
वेंकैया नायडू को NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, शाह ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री ने की तारीफ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नायडू इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं. मोदी ने 68 वर्षीय नायडू को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि उनके पास सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है और पूरी राजनीतिक बिरादरी में उन्हें सराहा जाता है. वह हमेशा से नायडू के परिश्रम और दृढता के प्रशंसक रहे हैं.