श्रीनगरः आतंकवादियों ने भारत के सुरक्षा बलों को चुनौती देते हुए सोमवार की तड़के ही घाटी के बांदीपुरा जिले के संबुल इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप पर एक बार फिर हमला कर दिया है. हमले के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवार्इ करते हुए चार आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया. वहीं, इस हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बाकी के आतंकियों की तलाश शुरू कर दिया है. सेना को आशंका है क अंधेरा का लाभ उठाते हुए कुछ आतंकी फरार होने में सफल हो गये हैं. हालांकि, आतंकियों के इस हमले में अभी तक सुरक्षा बलों के किसी जवान का नुकसान होने की खबर नहीं है.
इस खबर को भी पढ़ियेः J&K: काजीगुंड हमले में घायल दो जवान शहीद, चार घायल
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, सोमवार के तड़के जिस कैंप पर आतंकियों ने हमला किया है, उस कैंप में सीआरपीएफ की 45 वीं बटालियन मौजूद थी. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने विफल कर दिया. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, हमले के बाद सीआरपीएफ के जवानों की आेर से की कार्रवार्इ में मारे गये आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. यह घटना सुबह करीब चार बजे की है. सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी भी जारी है.
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने बीते हफ्ते शुक्रवार की देर रात को संघर्ष विराम के नियमों का उल्लंघन कर घाटी में गोलीबारी की थी. इसके साथ ही, शनिवार को भी कश्मीर में आतंकवादियों की आेर से सुरक्षा बलों के एक काफिले पर अचानक हमला कर दिया गया था, जिसमें सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया था.