इस महीने होगा बिहार के वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन, अंतिम चरण में काम, फिर खेलते दिखेंगे दिग्गज

Rajgir Cricket Stadium
Bihar Cricket Stadium: बिहार में पहला वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम अपने अंतिम चरण में है. यह बीसीसीआई मानकों के अनुसार 40 हजार दर्शकों की क्षमता के साथ तैयार हो रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं, 13 पिचों और आधुनिक पवेलियन से लैस यह स्टेडियम अगले महीने उद्घाटन के बाद मैच और प्रैक्टिस के लिए खुल जाएगा.
Bihar Cricket Stadium: बिहार के राजगीर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला पहला वर्ल्ड क्लास स्टेडियम तैयार हो रहा है. इसका निर्माण अपने अंतिम चरण में हैं. अगले महीने तक इसके हो जाने की संभावना है. इसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा. तब इसे मैच और प्रैक्टिस के लिए खोल दिया जाएगा. इस स्टेडियम का निर्माण बीसीसीआई के सभा मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी.

क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी
इस स्टेडियम का निर्माण 18 एकड़ के क्षेत्र में किया जा रहा है. इसका डिजाइन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मैचों के लिए तैयार किया गया है. पांच तल वाले मुख्य पवेलियन का निर्माण 14 हजार 295 वर्गमीटर क्षेत्र में किया जा रहा है. इसमें खिलाड़ियों, अंपायरों, मीडिया और वीआईपी अतिथियों के लिए अलग- अलग आधुनिक सुविधाएं रहेंगी.
इसके साथ ही जिम, स्पा, लांड्री, फिजियो रूम और चिकित्सा केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी. इसमें कुल 13 पिचें बनाई जा रही हैं. इनकी सात पिचें मोकामा की काली मिट्टी से और छह पिचें महाराष्ट्र से लाई गई लाल मिट्टी से तैयार की जा रही है. मोकामा की मिट्टी में चिकनाई अधिक होती है, जिससे पिच पर गेंद बेहतर बाउंस करती है.

पानी निकासी के लिए सिस्टम तैयार
पूरे मैदान में घास लगाने का काम पूरा हो चुका है और साथ ही घास कटाई का भी काम किया जा रहा है जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं. बारिश के मौसम में मैदान से पानी निकासी के लिए ड्रेनेज प्रणाली विकसित की गई है.
इसमें मीडिया, कमेंट्री और कॉर्पोरेट बॉक्स की सुविधा स्टेडियम में थर्ड अंपायर रूम, कैमरा प्लेटफार्म, टीवी और रेडियो कमेंट्री रूम बनाए जा रहे हैं. साथ ही कॉर्पोरेट बॉक्स, निजी बालकनी वाली सूइट और टेरेस से भी दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे.
बीसीसीआई चीफ क्यूरेटर की देखरेख में ग्राउंड और पिच का काम तेजी से मानकों के अनुसार किया जा रहा है. उनके निरीक्षण के बाद ही स्टेडियम में मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी. अनुमति मिलने के बाद यहां नेशनल और इंटरनेशनल स्तर से खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे. इसके निर्माण होने से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन के साथ साथ स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिल सकेंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसे भी पढ़ें: जून 2026 तक पूरा हो जायेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




