10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Human Trafficking In Jharkhand : नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को बाहर भेजनेवाले गिरोह के लोग हुए गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले एवं भोली भाली लड़कियों को महानगरो में बेचने वाले गिरोह के लोगों को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इनकी गिरफ्तारी की सूचना पा कर रांची की मेयर आशा लकड़ा भी भंडरा थाना पहुंची और इन लोगों से पूछताछ की. गिरफ्तार लोगों के संबंध में भंडरा के थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में कई चौंकानेवाली जानकारी मिली है.

jharkhand news, Lohardaga news लोहरदगा : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले एवं भोली भाली लड़कियों को महानगरो में बेचने वाले गिरोह के लोगों को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इनकी गिरफ्तारी की सूचना पा कर रांची की मेयर आशा लकड़ा भी भंडरा थाना पहुंची और इन लोगों से पूछताछ की. गिरफ्तार लोगों के संबंध में भंडरा के थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में कई चौंकानेवाली जानकारी मिली है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में रांची हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी जयप्रकाश सिंह, कृष्णा सिंह, आरती कुमारी, हजारीबाग झुमरा निवासी मनीषा कुमारी, भंडरा निवासी अनिता उरांव पति बबलू उरांव शामिल हैं. ये लोग इस क्षेत्र में आकर नाबालिग लड़के एवं लड़कियों से आवेदन लेकर नौकरी दिलाने का झांसा दे रहे थे. इन लोगों ने सिंह कंसलटेंट के नाम पर एक फर्जी कंपनी भी बना रखी है. गिरफ्तार लोगों ने मेयर के समक्ष लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने की बात स्वीकार की.

लोगों को डिलीवरी ब्वॉय सहित कई संस्थानों में नौकरी दिलाने का बात कह कर 120 रुपया प्रत्येक आवेदक से वसूली की है. ठगी गिरोह द्वारा संस्था को रांची नगर निगम से प्लेसमेंट के नाम पर रजिस्टर्ड बताया जा रहा है. रांची नगर निगम से रजिस्टर्ड होने की बात सामने आने पर रांची नगर निगम के मेयर आशा लकड़ा भंडरा थाना पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए इस गिरोह को जालसाजी, फर्जी एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला बताते हुए भंडरा थाना प्रभारी को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

उन्होंने नगर निगम के कागज को भी फर्जी बताया. भंडरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये जय प्रकाश सिंह, कृष्णा सिंह, आरती कुमारी तीनों हरमू हाउसिंग कॉलोनी अपना पता बता रहे हैं. मनीषा कुमारी झुमरा हजारीबाग अपना पता बता रही है. भंडरा पुलिस द्वारा इस ठगी गिरोह में काम करने वाले स्थानीय नेटवर्क की भी जांच कर रही है. इस मामले में भंडरा की एक महिला को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. साथ ही गिरोह में अन्य काम करने वाले लोगों के भी जांच की जा रही है.

यह फर्जी गिरोह एक सप्ताह पहले भी भंडरा थाना के पास में ही ठगी का काम किया था. इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिसमें अभी तक के अनुसंधान में फर्जीवाड़ा सामने आया. जांच अभी जारी है. इस मामले पर वरीय पदाधिकारियों से निर्देश के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला जालसाजी एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का लग रहा है. साथ ही नाबालिग लोगों को काम देने के नाम पर ठगा जा रहा है. सभी आरोपियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जयेगी.

35 लोगों से पैसे की वसूली की गयी :

जालसाज ग्रुप द्वारा सात नाबालिग लड़के लड़कियों से पैसा लिया. इसके अलावा 35 अन्य लोगों से फॉर्म भरवा कर पैसा वसूली की गयी है. इस गिरोह में भंडरा के कुछ स्थानीय लोग भी शामिल है. जिन पर पुलिस की नजर है.

लैपटॉप व कार जब्त :

गिरफ्तार लोगों के पास से एक लैपटॉप, कई तरह के फर्जी कागजात एवं एक कार जेएच 24बी 4906 भी पुलिस ने जब्त किया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel