कटकमसांडी.
ढोठवा पंचायत के ग्राम मारिगड़ा में विनीता कुमारी पति टुकन भुइयां ने 19 अप्रैल की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विनीता मारीगड़ा गांव लारा टोला निवासी अघनु
कटकमसांडी.
ढोठवा पंचायत के ग्राम मारिगड़ा में विनीता कुमारी पति टुकन भुइयां ने 19 अप्रैल की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विनीता मारीगड़ा गांव लारा टोला निवासी अघनु उरांव की पुत्री थी. वर्ष 2016 में टुकन भुइयां पिता सूदन भुइयां के साथ प्रेम विवाह हुआ था. पति दूसरे राज्य में मजदूरी करने के लिए गया है. विनीता कुमारी अपने सास-ससुर व बच्चों के साथ मारीगाड़ा में रहती थी. ससुर सूदन भुइयां ने बताया कि परिवार के सभी लोग गांव में ही विवाह कार्यक्रम में गए थे. इसी बीच विनीता कार्यक्रम के बीच में छोड़कर घर लौट आयी. शादी से लौटकर जब हमलोग घर पहुंचे तो देखा कि विनीता फांसी के फंदे से लटकी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत कुमार सिंह घटना स्थल पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतिका ने आत्महत्या की है या नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पायेगा.