15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केडीएच खदान में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में दहशत

केडीएच खदान में दूसरी पाली में हुई हेवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.

प्रतिनिधि, खलारी.

केडीएच खदान में दूसरी पाली में हुई हेवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. खदान से उड़े पत्थर कई घरों की छतों पर आकर गिरे. संयोगवश कोई हादसा नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू के नेतृत्व में खदान का काम बंद करा दिया और प्रबंधन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया. यूनियन नेताओं और ग्रामीणों ने साफ कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ रही है. वहीं बाद में परियोजना पदाधिकारी व केडीएच मैनेजर मौके पर पहुंचे और वार्ता हुई. यूनियन ने लिखित में प्रबंधन से आश्वासन लिया कि भविष्य में ब्लास्टिंग की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक की जायेगी. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की बात कही गयी. साथ ही यूनियन नेताओं ने चेताया कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा होती है तो ग्रामीणों के सहयोग से खदान का काम अनिश्चितकालीन बंद करा दिया जायेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इरफान खान, तौहीद अंसारी, प्रिंस खान, सरस्वती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

05 खलारी 05:-ब्लास्टिंग के बाद केडीएच खदान पहुंचे यूनियन नेता और ग्रामीण.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel