बेलहर थाना क्षेत्र के नवी बांध गांव से खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन करते हुए जा रहे दो ओटो को पकड़ा है. इसके विरुद्ध खनन विभाग ने थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी है. पुलिस को बताया गया है कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी की जा रही थी. इस क्रम में दो ओटो पर बालू लेकर जाते हुए नवी बांध के पास पकड़ा गया. दोनों ओटो के चालकों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस बल के द्वारा उसे पकड़ लिया गया. दोनों ऑटो चालक मथुरा गांव के बालेश्वर कुमार एवं राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बालू लदे दोनों ओटो को थाना में जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

