22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक चालक ने नौ लाख के चावल गायब कर बेच दिये, तीन गिरफ्तार

अकोढ़ीगोला़ आयरकोठा थाने की पुलिस ने एक ट्रक चावल की चोरी के मामले में ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने

अकोढ़ीगोला़ आयरकोठा थाने की पुलिस ने एक ट्रक चावल की चोरी के मामले में ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि एक ट्रक चावल चोरी के मामले में कांड संख्या 08/25 के प्राथमिकी अभियुक्त ट्रक चालक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनपुरवा निवासी गोपाल कुमार सिंह, उसका भाई गिरधर कुमार सिंह व चावल खरीदने वाला गाला व्यापारी सासाराम के गोबिना, वर्तमान पता अकोढ़ीगोला निवासी रामानुज गुप्ता उर्फ बिक्की को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस संबंध केस के अनुसंधानकर्ता पुअनि अविनाश कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को जानकी टेंडर्स सासाराम के मालिक राधेश्याम प्रसाद ने एक ट्रक चावल चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. चावल का वजन 308.20 क्विंटल और कीमत नौ लाख 61 हजार 584 रुपये बातयी थी. इसमें ट्रक चालक गोपाल कुमार, ट्रक मालिक प्रिंस कुमार व ट्रांसपोर्टर डेहरी के रुद्रा रोड लाइंस के मालिक रणजीत सिंह उर्फ दारा पर चावल चोरी करने का आरोप लगाया था. उत्तरप्रदेश के जौनपुर में खाली ट्रक हुआ बरामद दर्ज शिकायत में आरोप था कि छह जनवरी को डेहरी प्रखंड श्री भगवान एंड संस मॉडर्न राइस मिल मझिआंव से ट्रक संख्या बीआर 24 जीबी 5181 पर चावल लोड कर उत्तरप्रदेश के बहराइच के लिए निकला था. नौ जनवरी तक चावल ट्रक बहराइच नहीं पहुंचा, तब ट्रक चालक के मोबाइल पर कॉल किया गया. मोबाइल बंद पाया. ट्रांसपोर्टर व ट्रक मालिक भी गोल मटोल जवाब देने लगे. घटना के कुछ दिन खाली ट्रक उत्तरप्रदेश के जौनपुर में खाली ट्रक बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ट्रक चालक गोपाल कुमार को सासाराम से गिरफ्तार किया गया. चालक ने चावल की चोरी करने की बात स्वीकारी और चोरी की घटना को विस्तार से बताया. चालक के निशानदेही पर अकोढ़ीगोला के करकटपुर गेट के समीप से चावल के खरीदार गाला व्यवसायी रामानुज उर्फ बिक्की को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में संलिप्त चालक के भाई गिरधर को नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गांव से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त ट्रक मालिक ने जमानत करायी है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. करकटपुर के गाला व्यवसायी को बेचा गया चावल उन्होंने बताया कि चालक मझिआंव से ट्रक पर चावल लोड कर डेहरी लेकर गये. जहां चालक व उसके भाई व गोपाल मिस्त्री ने करकटपुर के गाला व्यवसायी बिक्की से संपर्क कर चावल बेचने की बात कर ट्रक अकोढ़ीगोला के करकटपुर ले गये. वहां गोदाम में चावल उतारा गया. इसके बाद डेहरी के एक व्यवसायी को चावल बेचा गया. वहीं, घटना से ध्यान भटकाने के लिए चालक खाली ट्रक को उत्तरप्रदेश के जौनपुर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज है. ज्ञात हो कि 17 फरवरी को ढेलाबाग से एक हरियाणा के चावल लोड कर एक ट्रक निकला था. जो गायब हो गया था. यह मामला भी थाना दर्ज है. इस मामले में ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसका उद्भेदन नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel